scriptआजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल, दर्ज हैं 30 मुकदमें | Rampur by election Azam Khan close aide Fasahat Ali Khan Shanu joins B | Patrika News
रामपुर

आजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल, दर्ज हैं 30 मुकदमें

आजम खान के करीबियों में गिने जाने वाले फसाहत अली शानू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। फसाहत काफी समय तक आजम खान के मीडिया प्रभारी भी रहे हैं।

रामपुरNov 22, 2022 / 12:00 am

Anand Shukla

t.jpg

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के बीच आजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल हो गए है। सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शानू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

फसाहत अली शानू लंबे समय तक आजम खान के साथ रहे हैं। साल 2012 में शानू ने आजमवादी मंच भी बनायाथा। इस मंच के अध्यक्ष फसाहत अली ही थे।


शानू पर 30 से ज्यादा मुकदमें

साल 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हुए। आजम खान के साथ शानू पर भी कई केस दर्ज किए गए और उनको जेल में भी रहना पड़ा। शानू को गुंडा एक्ट में दो बार रामपुर से जिला बदर भी किया गया। शानू पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें

यूपी में डेंगू का कहर: लखनऊ में 8 लोगों की मौत, बनारस में टूटा 2 साल का रिकॉर्ड

2022 के चुनाव के बाद अखिलेश पर हुए थे हमलावर

शानू ने 2022 विधानसभा में सपा को हार मिलने के बाद अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को मुसलमानों के कपड़ों से बदबू आती है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है वो जैसा सलूक हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं। अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं।

Hindi News/ Rampur / आजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल, दर्ज हैं 30 मुकदमें

ट्रेंडिंग वीडियो