27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल, दर्ज हैं 30 मुकदमें

आजम खान के करीबियों में गिने जाने वाले फसाहत अली शानू ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। फसाहत काफी समय तक आजम खान के मीडिया प्रभारी भी रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
t.jpg

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के बीच आजम खान के मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली शानू बीजेपी में शामिल हो गए है। सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शानू को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

फसाहत अली शानू लंबे समय तक आजम खान के साथ रहे हैं। साल 2012 में शानू ने आजमवादी मंच भी बनायाथा। इस मंच के अध्यक्ष फसाहत अली ही थे।


शानू पर 30 से ज्यादा मुकदमें

साल 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आजम खान के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हुए। आजम खान के साथ शानू पर भी कई केस दर्ज किए गए और उनको जेल में भी रहना पड़ा। शानू को गुंडा एक्ट में दो बार रामपुर से जिला बदर भी किया गया। शानू पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में डेंगू का कहर: लखनऊ में 8 लोगों की मौत, बनारस में टूटा 2 साल का रिकॉर्ड

2022 के चुनाव के बाद अखिलेश पर हुए थे हमलावर

शानू ने 2022 विधानसभा में सपा को हार मिलने के बाद अखिलेश यादव पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव को मुसलमानों के कपड़ों से बदबू आती है। उन्होंने कहा था कि बीजेपी से हमारी कोई शिकायत नहीं है वो जैसा सलूक हमारे साथ करते हैं, वैसा ही सलूक हम भी उनके साथ करते हैं। अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग