28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना बोले- आजम खान ने मुसलमानों के प्यार को गुलामी समझा

आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर पहले उद्योग के मामले में प्रदेश भर दूसरे स्थान पर था। हम रामपुर को वही दर्जा वापस दिलाएंगे।

2 min read
Google source verification
akash_saxena.jpg

रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने आजम खान को मुसलमानों का हक मारने वाला कहा है। उन्होंने कहा कि आजम ने मुलसमानों को बीजेपी का डर दिखाकर ठगा है। मुलसमानों ने आजम को प्यार दिया लेकिन वो इस प्यार को गुलामी समझ बैठे। रामपुर के मुसलमान अब हिन्दू- मुस्लिम का मुद्दा छोड़कर विकास की तरफ देख रहे हैं।

आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान यहां से 10 बार विधायक रहे हैं। इतने लंबे समय विधायक रहने के बावजूद उन्होंने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने भाजपा का डर दिखाकर उनसे उनका सब कुछ छीनने की कोशिश की। उन्हें राजनीतिक रूप से अपना गुलाम बनाने पर ही पूरा ध्यान लगाया।

आजम ने रामपुर का कारोबार किया चौपट

आकाश सक्सेना ने कहा कि आजम खान ने रामपुर में दूसरा नवाब बनने की कोशिश की। नतीजा यह हुआ कि रामपुर का कारोबार चौपट हो गया और मुस्लिम नौजवानों का भविष्य अधर में लटक रहा है। रामपुर जनता अब उद्योग और व्यापार की बात कर रही है।

आकाश ने कहा कि भाजपा को युवा साथियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इस समर्थन से यह साबित होता है कि यहां का मुसलमान इतिहास रचने का मन बना चुका है। रामपुर का परिणाम ऐतिहासिक होगा और यह देश की दिशा और दशा तय करेगा।

रामपुर को विकसित की जाएगा

आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर को एक उद्योग नगरी के तौर पर विकसित किया जाएगा। मुसलमानों को भी रोजगार चाहिए, भविष्य की उम्मीदें चाहिए। रामपुर का यह उपचुनाव मुसलमानों के पास एक सुनहरा मौका है कि वे दासता के चोले को उतार फेंकें और भाजपा की अगुवाई में एक नए भविष्य की तरफ आगे बढ़ें।

यह भी पढ़ें: फर्जी मार्कशीट लगाकर बन गए टीचर, हर महीने उठा रहे थे सैलरी, जांच में खुली पोल

गौरतलब है कि हेट स्पीच मामले में आजम खान को अक्टूबर में 3 साल की सजा हुई थी। इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। यहां पर अब उपचुनाव हो रहे हैं। 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।