8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur By Polls: आजम खान का बड़ा आरोप, बोले- वोटिंग से पहले हमारे लोगों को थाने में पीटा, दिए गए पैसे

Rampur By Polls: रामपुर लोकसभा उपचुनाव से पहले आजम खान ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमारे लोकसभा उम्मीदवारों के साथ हिंसा की गई। मतदान प्रतिशत गिरा तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है।

2 min read
Google source verification
Rampur By Polls: आजम खान का बड़ा आरोप, बोले- वोटिंग से पहले हमारे लोगों को थाने में पीटा, दिए गए पैसे

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव और रामपुर लोकसभा उपचुनाव गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो गए हैं। ऐसे में चुनाव शुरू होने के बीच समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को मैं पूरी रात जागता रहा। हमारे लोकसभा उम्मीदवार गंज थाना, कोतवाली थाना, सिविल लाइंस थाना में गए थे। लेकिन गंज थानाध्यक्ष ने उन सब के साथ अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं उनपर हिंसा भी की। सपा नेता ने कहा "मतदान का प्रतिशत कम हुआ तो प्रशासन इसका जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि अगर लोकसभा उपचुनावों में मतदान प्रतिशत गिरा तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है। उन्होंने रातों-रात तबाही मचा दी। रामपुर में हर जगह जीप और सायरन की आवाजें थीं। वे लोगों को थाने ले गए, उन्हें पीटा। मैंने सुना है कि कुछ लोगों को पैसे भी दिए गए हैं। यह शर्मनाक है।

यह भी पढ़े - ओटीएस लाया आवास विकास आवंटियों के लिए अच्छी खबर, डिफॉल्टरों को होगा बड़ा फायदा

आजम खान ने जनता से की वोट की अपील

आजम खान ने आगे कहा कि कहा हम तो मानते हैं कि हम क्रिमिनल हैं। हम तो मुर्गी, बकरी, भैंस, फर्नीचर ,किताब डकैती के आरोपी हैं, वैसे ही हमारा शहर भी मान लिया गया है। रहना है तो सहना है। फिल्हाल इन सब के बीच आजम खान ने लोगों से अपील की है कि जनता पूरी मजबूती से वोट करे। उन्होंने कहा कि अगर आप पर ज्यादती हो तभी आप वोट करें। विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा वोट मिलना चाहिए। उधर, रामपुर से सपा के प्रत्याशी आसिम रजा ने भी दावा किया था कि पुलिस सपा कार्यकर्ताओं पर ज्यादती कर रही है। उन्होंने कहा था कि पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं को घर से उठा रही है।

यह भी पढ़े - UP के 10 लाख ग्रामीणों को योगी सरकार का तोहफा, अब डिजिटल माध्‍यम से मिलेगा मालिकाना हक, जानें पूरा प्लान

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लगाया था आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया कि लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने एक ट्वीट में अखिलेश ने बुधवार को आरोप लगाया था "भाजपा सरकार उपचुनाव में अपनी हार से घबराकर सपा के कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा रही है लेकिन उसे याद रहे जहाँ लाखों लोग सपा के साथ हैं वहाँ उनकी ये गीदड़-भभकी काम नहीं आनेवाली. जितना अधिक दबाव बढ़ेगा, सपा के समर्थन में उतना अधिक मतदान बढ़ेगा. सपा प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत होगी!"