25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में आधी रात बाइक पर घूम रहे थे जिलाधिकारी, सिपाही ने देखा तो लगा दी ‘क्लास’

Highlights: -आजम खान पर सख्त कार्रवाई करने वाले डीएम को सिपाही ने रोका -सिपाही ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी -जिलाधिकारी ने सिपाही को सम्मानित किया

2 min read
Google source verification
rampur_dm_night_patrolling_and_police_1586625967.jpg

रामपुर। कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन घोषित है। जिसके चलते लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार दी जा रही है। जो लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। इस सबके बीच जब आजम खान पर सख्त कार्रवाई करने वाले जिलाधिकारी रात में बाइक पर घूमने निकले, जिन्हें सिपाही ने चेक पोस्ट पर पकड़ लिया। बस फिर क्या था, सिपाही ने उनकी जमकर क्लास लगा दी और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में बता डाला।

यह भी पढ़ें : 6 घंटे तक टॉयलेट करने नहीं जा सकते कोरोना का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, पानी पीने पर भी है रोक

दरअसल, रामपुर के जिलाधिकारी आंजनेय कुमर सिंह शुक्रवार की आधी रात जनपद में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए बिना किसी को सूचना दिए अपने एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल पर सड़कों पर निकल लिए। जिलाधिकारी ने शहर के ज्वाला नगर, अजितपुर, कोसी नदी पुल, मिस्टन गंज, शाहबाद गेट आदि इलाके में करीब दो घंटे तक मोटरसाइकिल से निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसी को भी अपनी पहचान नहीं बताई और जिन जगहों पर चेकिंग में लापरवाही बरती जा रही थी, वहां के नाम फीड कर लिए।

एक ही चेकिंग प्वाइंट पर रोके गए डीएम

जानकारी के अनुसार जनपद में सिर्फ एलआईसी चौराहे पर ही जिलाधिकारी को रोका गया। इस दौरान रोकने वाले सिपाही ने उन्हें जमकर हड़काया। सिपाही को जानकारी नहीं थी कि वह जनपद के जिलाधिकारी से बात कर रहा है। उसने लॉकडाउन की अहमियत समझाई और उल्लंघन करने पर होने वाली कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी। सिपाही ने हिदायत देकर उन्हें जाने दिया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को धो डालेगा ये केमिकल, आसमान से होगी 'बारिश

वीक प्वाइंट्स को लेकर दी चेतावनी

आंजेनय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नाइट पेट्रोलिंग में वीक प्वाइंट्स मिले हैं, उन प्वाइंट्स पर मौजूद कर्मचारियों या सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को मैंने उस समय जानबूझकर नहीं पकड़ा और न ही कुछ कहा। क्योंकि अगर मैं किसी को टोकता तो रात में मोटर साइकिल से शहर में घूमने का मकसद खत्म हो जाता। अगले दिन मैंने उन प्वांइट्स के स्टाफ को बुलाकर आगे से अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें : सील किए गए क्षेत्रों में घर से बाहर निकले तो भुगतना होगा अंजाम, फोन करने पर घर पहुंचेगा सामान

सिपाही को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने बताया कि निरिक्षण के दौरान एलआईसी चौराहे पर चेकिंग के दौरान मुझे रोकने वाले सिपाही मोहित को मैंने शनिवार सुबह दफ्तर बुलाया और उसे शाबाशी दी। साथ ही उसे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। वह अपनी ड्यटी बाखूबी निभा रहा था और उसने मुझे बहुत अच्छे से लॉकडाउन के बारे में भी जानकारी दी थी। यही ड्यूटी करने का सही तरीका है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग