Rampur News: यूपी के रामपुर में नगर पालिका ने गुरुवार सुबह अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत पहाड़ी गेट और केंद्रीय रोड क्षेत्र में अवैध रूप से बनी 32 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।
Rampur Nagar Palika bulldozed 32 illegal shops: रामपुर में गुरुवार सुबह नगर पालिका की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बनी 32 दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई पहाड़ी गेट और केंद्रीय रोड क्षेत्र में की गई। दुकानों को तोड़ने के लिए नगर पालिका की पांच जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंचीं और लगभग चार घंटे तक अभियान चलाया गया।
नगर पालिका ने इससे पहले सभी कारोबारियों को नोटिस जारी कर दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया था। साथ ही दुकानों पर लाल निशान भी लगाए गए थे। इसके बावजूद दुकानदारों ने जगह खाली नहीं की, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाया गया।
नगर पालिका इस समय शहर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत पहले भी 67 अवैध दुकानों को गिराया जा चुका है। गुरुवार की कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।