12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: महिला दरोगा ने जब ली दो युवकों की तलाशी तो यह सामान देखकर उड़ गए होश

रामपुर के जिला कलेक्‍ट्रेट में महिला दरोगा ने चेकिंग के दौरान दबोचे दो युवक कलेक्‍ट्रेट में लोडेड तमंचे लेकर घूम रहे थे दोनों आरोपी एसपी ने अनुपमा त्‍यागी को इनाम देने का किया ऐलान

2 min read
Google source verification
mahila daroga

Video: महिला दरोगा ने जब ली दो युवकों की तलाशी तो यह सामान देखकर उड़ गए होश

रामपुर। जिला कलेक्‍ट्रेट में बुधवार को एक महिला दरोगा की हिम्‍मत की चर्चा जोरों पर रही। पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए दो ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास दो लोडेड तमंचे थे। उन्‍होंने अपनी बाइक भी एसपी ऑफिस के पास खड़ी की थी। आरोपियों के पास से आठ कारतूस भी मिले हैं। दोनों युवक कलेक्‍ट्रेट में घूम रहे थे।

यह भी पढ़ें:शर्मनाक: नौ साल की बच्‍ची से दरिंदगी के बाद हत्‍या, छोटी बहन को इस हाल में मिला शव तो निकल गई चीख- देखें वीडियो

कलेक्‍ट्रेट की सुरक्षा में तैनात हैं अनुपमा

मामला बुधवार का है। एसपी सिटी शिव हरी मीना ने महिला दरोगा अनुपमा त्‍यागी को कलेक्‍ट्रेट की सुरक्षा में तैनात किया हुआ है। बुधवार को वह कलेक्‍ट्रेट परिसर में चेकिंग कर रही थीं। इस दौरान दो युवक बाइक पर कलेक्‍ट्रेट में पहुंचे। उन्‍होंने अपनी बाइक एसपी ऑफिस के पास लगा दी। इसके बाद वे कलेक्‍ट्रेट परिसर में घूमने लगे। कुछ देर में महिला दरोगा वहां पहुंची तो उन्‍हें उन पर शक हुआ।

यह भी पढ़ें: Video: पुलिस ने कुछ ही घंटे में बरामद कर लिया चोरी की भैंसा, जानिए किसका था

बाइक हटाने को कहा तो कर दिया इंकार

इसके बाद अनुपमा त्‍यागी ने उन्‍हें वहां से बाइक हटाने को कहा। दोनों युवकों ने बाइक हटाने से इंकार कर दिया। इसको लेकर उनमें नोंकझोक शुरू हो गई। शक बढ़ने पर अनुपमा त्‍यागी ने दोनों की तलाशी ली। इस बीच वहां कुछ और पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। तलाशी में दोनों युवकों के पास से दो लोडेड तमंचे और 8 कारतूस बरामद हुए। उनको थाने में बंद कर दिया गया है। दोनों के नाम राहत अली व वसीम अहमद निवासी लालपुर थाना टांडा बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: रेप पीड़िता का पुलिस पर सनसनी खेज आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर आत्महत्या करने की दी चेतावनी

एसपी ने जताई खुशी

एसपी शिव हरी मीना ने महिला दरोगा अनुपम त्यागी के इस कार्य से खुश होकर उन्हें इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने उनसे यह उम्मीद भी की कि अनुपम अपनी जिम्मेदारियों को लगातार ऐसे ही निभाती रहेंगी। आपको बता दें क‍ि अनुपम त्यागी साल 2004 बैच की पुलिसकर्मी हैं। वह महिला थाने की प्रभारी भी रह चुकी हैं।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर