रामपुर

Rampuri Knife: दो दुकानों में सिमट कर रह गया रामपुरी चाकू का कारोबार, चमक और धार दोनों में लग गई जंग

Rampur News: एक दौर में रामपुरी चाकू (Rampuri Knife) कारोबार में लगभग 5000 से अधिक कारीगर मौजूद थे। आज यह कारोबार करीब 2 से तीन कारीगर और दो दुकान में सिमट कर रह गया है।

less than 1 minute read
Mar 19, 2024
Rampuri Knife

Rampuri Knife: भारत के प्रसिद्ध रामपुरी चाकू (Rampuri Knife) की कला 125 साल पुरानी है। रामपुरी चाकू यहां के कारीगरों की अनूठी पहचान रहा है। ऑटोमैटिक राइफल और दूसरे आधुनिक हथियारों के इस दौर में हाथ से बने रामपुरी चाकू का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं। 60 और 70 के दशक की फिल्मों में विलेन्स के हाथ मे अक्सर दिखने वाले रामपुरी चाकू (Rampuri Knife) को खूब शौहरत मिली। एक वक्त ऐसा भी आया की जब इस चमचमाते चाकू की चमक गायब हो गई। कारीगरों ने अलग-अलग शहरों में जाकर दूसरे धंधे अपना लिए।


चाकू कारोबारी शहजाद आलम बताते हैं कि अपराधी प्रवति के लोग इसका गलत इस्तेमाल करने लगे और दुनियां का सबसे पुराना हथियार चाकू को हिंसक प्रवृत्ति से जोड़कर देखा जाने लगा। इसके चलते नवाबों के समय से चली आ रही रामपुर की इस अद्भुत कला पर जंग लग गई। 90 के दशक में सरकार द्वारा इसे बैन कर दिया गया। हालांकि, प्रशासन ने दुनियां का सबसे बड़ा 20 फुट लंबा चाकू चौराह कि स्थापना कर उद्योग को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है।


कारोबारी शहजाद आलम बताते हैं कि करीब 29 सालों से वे चाकू का कारोबार कर रहे है। इससे पहले उनके दादा और पिता जी इस कारोबार को करते थे। एक दौर में चाकू कारोबार में लगभग 5000 से अधिक कारीगर मौजूद थे। आज यह कारोबार करीब 2 से तीन कारीगर और दो दुकान में सिमट कर रह गया है। हालांकि, रामपुर में मौजूदा सरकार के रहते चाकू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए और रामपुरी चाकू (Rampuri Knife) को एक जिला एक उत्पाद में शामिल किया गया।

Published on:
19 Mar 2024 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर