21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो: रामपुर के लाइब्रेरी में है सोने के पानी से लिखी रामायण, PM मोदी दिलाएंगे वैश्विक पहचान

रामपुर शहर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने 20 दिसबंर को PM मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने रजा लाइब्रेरी को विश्व स्‍तर पर चमकाने की बात कही थी। हम ऐसे लाइब्रेरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एशिया की मशहूर लाइब्रेरी में से एक है।

2 min read
Google source verification
raja_libraray6.jpg

रजा लाइब्रेरी नवाब फैज़ उल्ला खान ने 1774 में स्थापित किया गया था। उन्होंने राज्य पर 1794 तक शासन किया। रजा लाइब्रेरी में मुगल काल की रामायण है, जिसमें राम मुगल पोशाक में हैं। लाइब्रेरी में 12वीं शताब्दी की कई पांडुलिपियां हैं। जिनमें उस समय की तमाम बातें कही गई है। यहां दीवान-ए-ग़ालिब की बहुत खास पांडुलिपि भी है, जिस में गालिब की लिखावट में सुधार और संशोधन शामिल हैं।

raja libraray

रजा लाइब्रेरी के लाइब्रेरियन अबु साद इस्लाही बताते हैं कि यहां दरबार हॉल में लगे फानूस में बल्ब इतने खास हैं कि 115 साल हो चुके हैं। एक दो नहीं बल्कि इनमें सैकड़ों बल्ब लगे हुए हैं। इनमें से एक-दो के अलावा ये बल्ब तब से फ्यूज नहीं हुआ है। इसे ऑस्ट्रिया से तत्कालीन नवाब हामिद अली खान ने मंगवाए थे। लाइब्रेरियन इस्लाही कहते हैं, "मुझे भी 25 साल यहां हो चुके हैं। मेरे सामने भी बल्ब फ्यूज नहीं हुए हैं। लाइब्रेरी में 1917 की किताबें भी हैं, जिनमें इनका जिक्र भी है।"

raja_libraray4.jpg

रजा लाइब्रेरी महज किताबी ज्ञान नहीं बल्कि, रामपुर की संस्कृत‌ि को समेटे हुए है। मंगोलिया की हिस्ट्री से लेकर रामपुर नवाबों के खानपान, गालिब के खतों-किताब आदि हैं। तमाम ऐसी रेसिपी मिल जांएगी, जिनसे लोग रोजगार से जुड सकेंगे।

raja_libraray3.jpg

हजरत अली के हाथ से हिरन की खाल पर लिखी कुरआन है। सुमेर चंद की फारसी में सोने के पानी से लिखी रामायण। इन दुर्लभ पांडुलिपियों को देखने और शोध कार्य के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं। इसे एशिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी का दर्जा हासिल है।

raja_libraray2.jpg

किताबों को लाल कपड़े में रखना लोग शुभ मानते हैं। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी हैं। लाल कपड़े में रखी किताब में दीमक और फफूंदी नहीं लगती है। दुनियाभर में अपने किताबी खजाने के लिए मशहूर रजा लाइब्रेरी में हजारों किताबें लाल कपड़े में रखी हैं।