23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांसद Azam Khan की ट्रस्ट के नाम कर दी शत्रु संपत्ति, तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी गिरफ्तार

Highlights: -जौहर ट्रस्ट के नाम की शत्रु संपत्ति -लखनऊ से पुलिस ने किया गिरफ्तार -फर्जी कागजात तैयार करने का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
img-20200703-wa0049.jpg

रामपुर। सांसद आजम खान के करीबी शिया सेंट्रल बोर्ड के तत्कालीन प्रशासनिक अफसर सैय्यद गुलाम सेयदेन को अजीमनगर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। तत्कालीन प्रशासनिक अफसर पर आरोप है कि उन्होंने सपा शासन काल में अपने पद पर रहकर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के अंदर करोड़ों रुपये की शत्रु संपत्ति के फर्जी कागजात तैयार कर सांसद आजम की जोहर ट्रष्ट के नाम कर दी। जौहर ट्रस्ट आजम खान का अपना निजी ट्रष्ट है, स्वयं ट्रस्ट के संस्थापक हैं जबकि, पत्नी बेटा समेत परिवार के ओर लोग इस ट्रस्ट में सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा स्थगित होने से भुखमरी की कगार पर टेंट कारोबारी और भगवा कपड़ा व्यापारी

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि जमीर नकबी पुत्र करार्र हुसैन निवासी नरायण गार्डेन, हुसैनवाडी, ठाकुरगंज जनपद लखनऊ द्वारा थाना अजीमनगर पर तहरीरी सूचना दी कि मोहम्मद आजम खान, नफर नामजद तथा कुछ अज्ञात द्वारा धोखाधडी कर शत्रु सम्पत्ति के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर जमीन को जौहर विश्वविद्यालय में मिलाकर भारत सरकार व राज्य सरकार को नुकसान पहुचाया और षडयन्त्र के तहत साक्ष्य मिटाते हुए सरकारी सम्पत्ति को हडप कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: गौतमबुद्ध नगर में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, 96 नए केस आए सामने, 2575 पहुंची मरीजों की संख्या

इस सम्बंध में थाना अजीमनगर जनपद-रामपुर पर मु0अ0सं0-312/19 धारा 420, 467, 468, 471, 447, 409, 201,120बी भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 पंजीकृत हुआ था। शुक्रवार को पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग में वाॅछित चल रहे अभियुक्त सैय्यद गुलाम सय्यदेन निवासी मकान नम्बर 169/173 डीबीगंज थाना सहादतगंज जनपद-लखनऊ से गिरफ्तार करके थाना अजीमनगर लाया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।