
रामपुर. जिले में हुई बेमौसम बरसात से नगरपालिका कर्मचारियों, अधिकारियों के कार्यों की पोल खुलकर एक बार फिर से सामने आ गई है। जिला कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर दूरी पर अपर जिला अधिकारी का आवास है, उनके घर के सामने कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो का नूरमहल महल है। यहां के नालियों की हालत ऐसी है कि यहां पर थोड़ी देर की बारिश से ही सड़कें तालाब बन गई। सड़कों पर पानी ही पानी भरा नजर आ रहा है। सड़कों पर पानी भरने की वजह नाले-नालियों का चोक होना बताया जा रहा है। बरहाल अब नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी नाले-नालियों को साफ करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि रामपुर शहर में कुल 43 वार्ड है, जिनमें दो-चार वार्डों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी वार्डों की स्थिति खराब है।
कलेक्ट्रेट के पीछे अपर जिला जज के घर और नूर महल को जोड़ने वाली सड़क 2 साल पहले रामपुर के पूर्व जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बनवाई थी। साथ ही उन्होंने सड़क किनारे नालियां भी बनवाई थी, लेकिन इसके बाद कभी भी नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई, जिसकी वजह से नालियां पूरी तरह से चौक हो गई। जैसे ही बारिश हुई बारिश का पानी नालियों में जाने के बजाय सड़क पर ही जमा हो गया।
अब हालात यह है कि रविवार से लेकर अब तक सड़क पर पानी ही पानी है। कोरोना संक्रमण में सफाई की अहमियत को देखते हुए अब पानी को निकालने की कवायद में नगर पालिका के कर्मचारी जुट रहे हैं। पानी जमा होने से एक तरफ जहां लोगों को अपने-अपने घरों को जाने के लिए दिक्कत हो रही है। वहीं, यह पानी पीडब्ल्यूडी के लिए भी किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं है। मुश्किल इसलिए कि जब सड़क पर पानी भरा रहेगा तो सड़क जल्दी खराब होगी और जल्दी खराब होगी तो फिर पीडब्ल्यूडी को नुकसान उठाना पड़ेगा और यह सब नगरपालिका की साफ-सफाई की खराब व्यवस्था की वजह से होता है।
नगर पालिका ईओ का कहना है कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था जारी है। जहां-जहां पर जलभराव की दिक्कत है, वहां पर हमारे कर्मचारी काम कर रहे हैं । कुछ जगहों पर नाले नालियां चोक थी, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भरा है। बहुत जल्द नाले नालियों को साफ करवाया जाएगा। ज्यादातर इलाकों में हमारे नगरपालिका कर्मचारी सुबह-सुबह निकल गए हैं और नाले नालियों को साफ करने में लगे हुए हैं। जहां तक अपर जिलाधिकारी आवास और बेगम नूर बानो के नूर महल के सामने वाली सड़क का सवाल है तो वहां पर बनी सड़क किनारे नाली की कभी साफ-सफाई नहीं हुई थी। अब कोशिश की जा रही है कि उस नाली को जल्दी साफ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों बाद बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में नगर के सभी नाले-नालियों को साफ-सुथरा रखना हमारी प्राथमिकता है और उसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
Published on:
27 Apr 2020 01:23 pm

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
