27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के रामपुर में ऑनलाइन शिपिंग कंपनी के ऑफिस में डाका, हथियारों के बल पर दिया गया वारदात काे अंजाम

Highlights रात के समय हथियार के बल पर दिया गया अंजाम सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई लूट की पूरी वारदात लुटेरों ने मुंह पर लगा रखा था नकाब

2 min read
Google source verification
rampur-1.jpg

rampur loot

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रामपुर। काेतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में बदमाशों ने हथियारों के बल पर ऑन लाइन शिपिंग कंपनी का ऑफिस लूट लिया। फिल्मी अंदाज में बाइक पर सवार हाेकर आए बदमाशों ने दुस्साहसिक ढंग से इस वारदात काे अंजाम दिया और करीब सात लाख रुपये लूटकर फरार हाे गए। लूट की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कराई और वारदात स्थल पर पहुंचकर लुटरों के बारे में जानकारी ली लेकिन काेई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सके।

यह भी पढ़ें: फिल्म स्टार आमिर खान के खिलाफ भाजपा विधायक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने शुरू की जांच

काेतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र में लाेहिया पार्क के पास ऑन लाइन शिपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट का ऑफिस है। यहीं पर कंपनी का गाेदाम भी है। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को इसी गाेदाम से ऑर्डर के अनुसार डिलीवरी दी जाती है इसलिए यहां हर समय लाखों रुपये कैश भी रहता है। इस घटना काे शनिवार देर रात अंजाम दिया गया। बाइक पर सवार हाेकर आए करीब पांच बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार्यालय में तैनात कर्मचारियाें काे आतंकित कर लिया। सभी लुटेरों के चेहरे ढके हुए थे। इस तरह हथियारों के बल पर इन्हाेंने सभी काे आतंकित कर लिया और लूट की घटना काे अंजााम देकर फरार हाे गए।

यह भी पढ़ें: निकिता मर्डर केस: आरोपियों पर सख्त कार्रवाई को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन, वीएचपी ने सौंपा ज्ञापन

एसपी शगुन गाैतम ने बताया कि रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर पुलिस काे सूचना मिली। इससे कुछ ही देर पहले लुटेरों ने लूट की इस वारदात काे अंजाम दिया हाेगा। पुलिस माैके पर पहुंची और जांच पड़ताल की इस दैरान कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे जिनके आधार पर जांच काे गति दी जा रही है। इस घटना के बाद जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सावल खड़े हाे रहे हैं वहीं एसपी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और वारदात स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं इन्ही सुरागों के आधार पर पुलिस जल्द इस घटना का खुलासा करेगी।

बदमाशों काे पता था कहा रखा है पैसा
हथियारों के बल पर लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में रिकार्ड हाे गई है। पुलिस लुटेरों की पहचान में जुटी है। हालांकि सभी लुटेरों ने अपने मुंह ढके हुए थे लेकिन हुलिए से लुटरों की पहचान कराए जाने की काेशिश पुलिस कर रही है। पुलिस काे प्राथमिक जांच पड़ताल में यह भी पता चला है कि लुटेरों काे 20 दिन पहले ही खुले इस गाेदाम की पूरी जानकारी थी। जहां पर पैसा रखा हुआ था लुटेरे सीधे उसी स्थान पर पहुंचे और कैश लूटकर फरार हाे गए। पुलिस इस बात काे इस पूरे घटनाक्रम में महत्वपूर्ण मानकर अपनी जांच काे आगे बढ़ा रही है।