
रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 13 सितंबर यानी शुक्रवार (आज) को रामपुर पहुंच रहे हैं। वह यहां पर रात्रि विश्राम भी करेंगे। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा सपा सांसद आजम खान से भी मुलाकात करेंगे। अखिलेश यादव के शाम के 5 बजे रामपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। वहीं, इसको देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
यह है कार्यक्रम
सपा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अखिलेश यादव 13, 14 और 15 सितंबर 2019 को बरेली और रामपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 13 सितंबर को वह रामपुर के हमसफर रिजाॅर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे, जबकि 14 सितंबर को बरेली सर्किट हाउस में रुकेंगे। वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे लखनऊ से बरेली के लिए निकलेंगे। अपराह्न 3.30 बजे वह बरेली में पूर्व विधायक सियाराम सागर को श्रंद्धाजलि देंगे। इसके बाद वह 4 बजे बरेली से चलकर 5 बजे रामपुर पहुंचेंगे। यहां रंगोली मंडप में 5 बजे उनका कार्यकर्ता सम्मेलन का कार्यक्रम है। 14 सितंबर को वह हमसफर रिजाॅर्ट में सुबह 9 बजे धर्मगुरुओं समेत कई लोगों से मुलाकात करेंगे। उनका 11.45 बजे जौहर विश्वविद्यालय जाने का कार्यक्रम है। वह वहां पर दोपहर 1.30 बजे तक रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.40 पर वह सांसद आजम खान के घर जाएंगे।
इतने पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
वहीं, अखिलेश यादव के दाैरे को देखते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। गांधी समाधि से लेकर सींगनखेड़ा तक बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। उनकी सुरक्षा में 5 सीओ, 3 एशिनल एसपी, 200 दरोगा, 300 ट्रेनी कांस्टेबल, 6 कंपनी पीएसी मतलब 240 जवान तैनात रहेंगे। छह कंपनी पीएसी दूसरे जिलों से मंगाई गई है। इनके अलावा दूसरे जिलों से छह मजिस्ट्रेट भी बुलाए गए हैं। डीएम आजंनेय कुमार सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यहां रुकने का किया आग्रह
उधर, अखिलेश यादव आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट में रुकेंगे। प्रशासन ने उनसे सींगनखेड़ा के गेस्ट हाउस में रुकने का आग्रह किया है। दरअसल, हमसफर रिजॉर्ट के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। रिजॉर्ट में बिजली-पानी के चोरी का आरोप लगने के बाद यह कार्रवाई की गई थी। प्रशासन ने अखिलेश यादव को सुरक्षा और सुविधा का हवाला दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी सींगनखेड़ा के गेस्ट हाउस को तैयार करने में जुट गए थे।
Updated on:
13 Sept 2019 09:43 am
Published on:
13 Sept 2019 09:35 am

बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
