18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आया नया मोड़, ये तारीख होगी अहम

Abdullah Azam Khan: पूर्व सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाण पत्र का मामला 2017 से चल रहा है। इस मामले में उनके पिता आजम खान और मां तंजीन फात्‍मा भी आरोपी हैं। इसमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है जबकि दूसरा लखनऊ से बना है। इस मामले का ट्रायल चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
September 29 will be important in two birth certificate case Abdullah

Rampur Abdullah Azam Khan News In Hindi: आपको बतादें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में मंगलवार को उनके वकील ने विवेचना अधिकारी की दोबारा गवाही कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अभियोजन की ओर से आपत्ति दाखिल की गई। आपत्ति पर बहस पूरी हो गई है।

अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। आरोप है कि आजम खान ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं।

मुकदमे में आजम खान के अलावा उनके बेटे और पत्नी डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। दोनों ओर से गवाही पूरी हो चुकी है। अंतिम बहस चल रही है। अभियोजन की ओर से बहस पूरी हो चुकी है। अब बचाव पक्ष के वकील की बहस होना बाकी है।

आपत्ति पर मंगलवार को बहस हुई। विधायक के वकील ने बताया कि आपत्ति पर दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई है। अदालत अब 29 सितंबर को आपत्ति पर फैसला सुनाएगी।