24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फांसी की खबर सुनकर गुमशुम है शबनम, जेल प्रशासन कर रहा निगरानी

फांसी से पहले जेल में हाे रही शबनम की निगरानी फांसी की खबर सुनने के बाद चुप है शबनम शबनम से मिलने वालाें की भी बढ़ रही संख्या

less than 1 minute read
Google source verification
20210216_203804.jpg

शबनम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रामपुर. माेहब्बत के जुनून में अपने ही परिवार के सात सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्त्या करने वाली शबनम इन दिनाें रामपुर जिला जेल में है। मथुरा की जेल में शबनम काे फांसी दिए जाने की तैयारी चल रही है। यह अलग बात है कि अभी तक रामपुर जिला जेल प्रशासन काे शबनम का डेथ वारंट नहीं मिला है लेकिन शबनम काे पता चल चुका है कि उसे फांसी दिए जाने की तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें: पतंगबाजी में गई 22 वर्षीय युवक की जान, परिवार में मचा काेहराम

इसके बाद से वह गुमशुम सी रहने लगी है। जेल प्रशासन शबनम पर पैनी नजर बनाए हुए है। जेल कारागार राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि शबनम का डेथ वारंट फिलहाल रामपुर नहीं आया है। शबनम से लगातार जेल प्रशासन संपर्क बनाए हुए है। जेलर ने बताया कि वह खुद भी शबनम से मिलते रहते हैं। हर घंटे शबनम से बात की जाती है और उसे अकेला नहीं छाेड़ा जाता।

यह भी पढ़ें: Video यूपी के सहारनपुर में किशाेरी से दुष्कर्म

साल 2008 में शबनम और उसके आशिक सलीम ने मिलकर परिवार के सात सदस्यों को कुल्हाड़ी से काट डाला था। इस मामले में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के यहां से भी शबनम की सजा को बरकरार रखा गया।