28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों ने दिखाई भारत के वैभव की झलक, छात्रों को मैडल पहनाकर किया गया सम्मानित

Rampur News: क्रार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
small-children-showed-a-glimpse-of-india-glory-in-rampur.jpg

Rampur News Today: रामपुर में दयावती मोदी अकादमी के वाटिका प्लेवे विंग का वार्षिक क्रीड़ोत्सव विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चों ने अदभुत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके भारत के वैभव की समृद्ध झलक दिखाई। इस दौरान विभिन्न रेस हुई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। क्रीड़ा उत्सव का शुभारम्भ अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रधानाचार्या डॉ0 सुमन तोमर ने सभी मेहमानों का स्वागत कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

क्रार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर किया। प्रधानाचार्या डॉ. सुमन तोमर ने सभी अतिथियों का स्वागत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बच्चों ने सबसे पहले गणेश वंदना से अगाज किया। स्कैटर्स में अपना कौशल दिखाते हुए छात्रों ने जाबांज जीवन जीने, बालिका संरक्षण, आयुर्वेद चिकित्सा आदि का प्रेरणादायक संदेश दिया। कक्षा केजी के बच्चों ने बाल श्रम को खत्म करने का संदेश दिया।

भारत के गौरवान्वित पलों को सलाम करते हुए चन्द्रयान की प्रस्तुति अत्यंत मनोहरी रही। इस दौरान हुई विभिन्न रेस प्रतियोगिताओं में कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों ने भाग लिया। प्री नर्सरी से मिलन शर्मा एवं यकशित चौहान प्रथम रहे। कक्षा नर्सरी से सार्थक महरोत्रा, हार्दिक, हिरदयांश चौहान, अर्निवान सिंह, जौहान अली खान, राध्या रस्तोगी प्रथम रहे। केजी कक्षा से अभिनव सिंह, शिवांश मलिक, तैमूर अली, मौहम्मद अरमश, सययद मौहम्मद हसन प्रथम रहे। कक्षा एक से आरिज हुसैन, सययद असलान, सययद मौहम्मद दाऊद, काव्य प्रकाश कृशिव मणी प्रथम रहे। विजयी छात्रों को सभी अतिथियों ने मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया व बधाई दी।