
Rampur News: एसपी ने दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर।
Rampur News Today: रामपुर के थानाक्षेत्र के हरदासपुर गांव के लोगों ने जमीन के मामूली विवाद में पुलिस के सामने युवक को पीटने का आरोप लगाया है। एसपी ने इस मामले में दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी बृजलाल की पत्नी सर्वेश ने बताया कि शनिवार को करीब तीन बजे गांव के ही तीन लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में इनके भतीजे ओंकार को जंगल में ले जाकर मारपीट कर घायल कर दिया। युवक की हालत गंभीर है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है, इसमें सिपाही चेतन और लवी वीडियो बनता देख भागते नजर आ रहे हैं। थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस प्रकरण में पटवाई थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में दोनों कॉन्स्टेबल की पहचान भी की जा रही है।
अगर कॉन्स्टेबल की भूमिका गलत पाई जाती है तो उच्च अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट दी जाएगी। वहीं एसपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
04 Nov 2024 07:49 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
