15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur News: एसपी ने दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर, ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप

Rampur News: यूपी के रामपुर में एसपी विद्या सागर मिश्र ने तत्काल प्रभाव से दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है। दो लोगों को दौड़ाकर पीटने के मामले में एसपी ने दोनों कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification
SP made two constables line up in Rampur

Rampur News: एसपी ने दो कॉन्स्टेबल को किया लाइन हाजिर।

Rampur News Today: रामपुर के थानाक्षेत्र के हरदासपुर गांव के लोगों ने जमीन के मामूली विवाद में पुलिस के सामने युवक को पीटने का आरोप लगाया है। एसपी ने इस मामले में दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी बृजलाल की पत्नी सर्वेश ने बताया कि शनिवार को करीब तीन बजे गांव के ही तीन लोगों ने मारपीट की। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में इनके भतीजे ओंकार को जंगल में ले जाकर मारपीट कर घायल कर दिया। युवक की हालत गंभीर है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है।

मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है, इसमें सिपाही चेतन और लवी वीडियो बनता देख भागते नजर आ रहे हैं। थाने में तीन के खिलाफ तहरीर दी गई है। इस प्रकरण में पटवाई थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में दोनों कॉन्स्टेबल की पहचान भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:किशोरी को अगवा कर बनाया बंधक, हाथ-पैर बांध किया दुष्कर्म, 7 घंटे बाद मिली पीड़िता

अगर कॉन्स्टेबल की भूमिका गलत पाई जाती है तो उच्च अधिकारियों को मामले की रिपोर्ट दी जाएगी। वहीं एसपी विद्यासागर मिश्र ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने तक दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी।