22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rampur: स्पेशल ट्रेन से अहमदाबाद से रामपुर पहुंचे 1200 मजदूर, पीएम मोदी व सीएम योगी को बोला थैंक्यू

Highlights गुजरात के अहमदाबाद से रामपुर पहुंची स्पेाल ट्रेन सभी मजदूरों को लंच के पैकेट के साथ दिया गया पानी मजदूरों को ग्लब्ज और मास्क भी दिए गए

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2020-05-12-11h40m40s302.png

रामपुर। गुजरात के अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन के जरिए 1200 मजदूरों को रामपुर भेजा गया है। सोमवार को पहुंचे सभी मजदूर रामपुर जिले के रहने वाले हैं। जिला प्रशासन ने सभी के लिए सारी तैयारियां पहले से ही कर रखी थीं।

सरकारी बसों से भिजवाया

सोमवार को जैसे ही 3.50 मिनट पर स्पेशल ट्रेन रामपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची वहां पर मौजूद स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी व कमचार्री एक्शन में आ गए। ट्रेन की बोगी से एक-एक करके सभी 1200 मजदूरों को बाहर बुलाया गया और फिर स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने उनका स्कैनिंग चेकअप किया। उनको खाने के लिए लंच पैकेट के साथ एक लीटर पानी की बोतल भी उपलब्ध कराई गई। जिन लोगों के पास मास्क और ग्लब्ज नहीं थे, उनको मास्क व ग्लब्ज दिए गए। सभी मजदूरों को सरकारी बसों के जरिये जिले की अलग-अलग तहसीलों में भिजवाया गया है। वहां पर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया।

14 दिन के लिए किए गए क्वारेंटाइन

एडीएम राम भरत तिवारी ने बताया कि अहमदाबाद से 1200 मजदूरों को यहां लाया गया है। सभी को सरकारी बसों से अलग-अलग तहसीलों में भिजवाया गया। जिला प्रशासन ने वहां पर उनके रहने और खाने का इंतजाम किया है। 14 दिन के क्वॉरेंटाइन कराने के बाद उनको उनके घर भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर निगरानी रखेगी। जिस किसी को भी दिक्कत होगी, उसका इलाज कराया जाएगा। सभी को स्वस्थ करवाकर ही उनके घर भी तो आ जाएगा।

20 बसों से भिजवाया गया

एएसपी अरुण कुमार ने बताया कि वह, सीओ सिटी विद्या किशोर के साथ वहां पर हैं। इसके अलावा नगर के तीनों कोतवाल अपने—अपने थाने की पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। पूरे रेलवे जंक्शन को सुरक्षित रखा गया है। सभी को क्वॉरेंटाइन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर रखी है। रामपुर के रोडवेज इंचार्ज ने बताया कि 20 बसों से सभी 1200 लोगों को अलग-अलग तहसीलों में भिजवाया गया है। वहां पर तहसील स्तर पर 200—200 लोगों के रहने—खाने और सोने का इंतजाम किया गया है। वहीं, रामपुर पहुंचे लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया।