27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पथराव और फायरिंग

थाना अजीमनगर के गांव शौकत नगर मजरा की घटना  

less than 1 minute read
Google source verification
patrav3.png

रामपुर। थाना अजीमनगर के गांव शौकत नगर मजरा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। घटना में एक युवक गोली लगने से घायल हुआ है। सीओ स्वार ने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। गांव में एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

घायल की माँ का कहना है कि युवती को भगाने को लेकर दो पक्षों में मन मुटाव चल रहा था। जिसको लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में दोनों नमाज को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पहले दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। विवाद बढ़ने पर गोलियां और पथराव होने लगा। जिसके बाद गांव में भगदड़ मच गई। आनन—फानन में लोग अपनों घरों में पूरी तरह कैद हो गए। आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर पथराव और फायरिंग की। हमलावर इतने उग्र थे कि उन्होंने मकान की दीवार तोड़कर छोटे-छोटे ईटों के टुकड़ों को इक्टठा किया। उसके बाद में पथराव किया। गनीमत रही कि पथराव के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। एक युवक की गोली लगी है। जिससे उपचार के लिए हाय सेंटर भेजा गया है।

सीओ ब्रह्मपाल स्वार का कहना है कि मस्जिद में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल आ रही है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनस घायल हुआ है। साथ ही भोलू, नासिर और निजामुद्दीन घायल हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग