21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वार में हिन्दू कैंडिडेट को उतारकर आजम खान ने बड़ा गेम खेला? सपा पर भड़क गए अपना दल के शफीक अंसारी

Suar By Election: स्वार उपचुनाव में सपा और अपना दल के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। बसपा ने यहां कैंडिडेट नहीं दिया है।

2 min read
Google source verification
Shafiq Ansari swar rampur

शफीक अंसारी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

स्वार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा ने अनुराधा चौहान को टिकट दिया है। स्वार सीट पर करीब 70 फीसदी मुसलमान हैं, इसके बावजूद सपा ने यहां से हिन्दू उम्मीदवार उतारा है। इस फैसले के पीछे अपना दल के कैंडिडेट शफीक अंसारी सपा के सीनियर नेता आजम खान का दिमाग मानते हैं।

स्वार से अपना दल और भाजपा के साझा कैंडिडेट शफीक अंसारी का कहना है कि सपा मुसलमानों की बात करती है। स्वार में मुसलमानों की आबादी ज्यादा है। यहां तुर्क और पसमांदा की बड़ी आबादी है। फिर भी टिकट हिन्दू ठाकुर अनुराधा को दिया है। ये फैसला आजम खान का है।


मुसलमान जम जाता, इसलिए हिन्दू को टिकट
स्वार नगर पालिका के चेयरमैन रह चुके शफीक का कहना है कि अगर आजम खान यहां से मुसलमान को टिकट देते तो सपा ज्यादा मजबूत होती। वह कैंडिडेट यहां जम जाता तो आगे जाकर आजम परिवार के लिए परेशानी होती। अब उन्होंने एक ऐसी कैंडिडेट को उतारा है, जो चुनाव के बाद गायब हो जाएंगी।

शफीक ने कहा कि हिन्दू को टिकट करा कर आजम खान ने स्वार में अपने बेटे अब्दुल्ला के भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश की है। शफीक ने कहा कि वो ये बात कह रहे हैं और पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं क्योंकि वो आजम खान के इस खेल को जानते हैं।

2022 में जीते थे सपा के अब्दुल्ला आजम
स्वार विधानसभा से 2017 और 2022 में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने चुनाव जीता था। इस साल फरवरी में मुरादाबाद की कोर्ट से अब्दुल्ला को दो साल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। एनडीए से यहां अपना दल (एस) के सिंबल पर शफीक अहमद अंसारी उतरे हैं। सपा ने अनुराधा चौहान को प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें: कुंडा में राजा भैया से विधानसभा की हार का बदला लेंगे गुलशन यादव? खुद बताया अपनी जीत का फॉर्मूला