18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिलासपुर पुलिस का सफल ऑपरेशन, 4 जुआरी गिरफ्तार, 31 हजार रुपये की बड़ी रकम बरामद

Rampur News: पुलिस ने जुआ खेलते हुए 4 जुआरीओं को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 31 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Police Arrest 4 Gamblers in Bilaspur

Rampur Crime News: बताते चलें कि बिलासपुर में मंडी में एक आढ़ती की फड़ पर पत्तों की हार-जीत लगाकर जुआ खेलते 4 लोगों को पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से करीब 31 हजार 180 रुपए की नगदी व ताश के पत्ते आदि बरामद किए गए हैं।

मुखबिर ने दी सूचना
रामपुर जिले के बिलासपुर में प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे पर नवीन मंडी परिसर में एक आढ़ती की फड़ पर कुछ लोग पत्तों की हार-जीत लगाकर जुआ खेल रहे हैं। इस पर कोतवाल पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों की चारों तरफ से घेराबंदी कर ली।

यह भी पढ़ें:टीवी स्टार ने बरसाईं थीं ताबड़तोड़ गोलियां, अब खाकी पर गिरी गाज, तीन निलंबित

4 जुआरी गिरफ्तार, 31 हजार बरामद
पुलिस को देख लोग भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने सभी को दौड़ लगाकर धर-दबोच लिया। वहीं तलाशी में लोगों के कब्जे से 31 हजार 180 रुपए की नगदी व ताश के पत्ते आदि बरामद किए गए हैं। उसके बाद पुलिस सभी को कोतवाली ले आई। पकड़े गए लोगों में मोहल्ला शिवबाग मंडी निवासी विजय कुमार जैन उर्फ टिंकू पुत्र ओमप्रकाश, उत्तराखंड राज्य के जिला उधमसिह नगर के थाना रूद्रपुर सनसीटी निवासी रामनिवास पुत्र हर स्वरूप, मोहल्ला शीरी मियां असलम पुत्र नियाज बहादुर व कुर्थिया फाजलपुर गांव निवासी राजपाल पुत्र मोहर सिंह शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक नवाब सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया है।