
Rampur News: स्कूटी छोड़ शिक्षिका ने नदी में लगाई छलांग | AI Generated Image
Teacher jumped into river in Rampur: उत्तराखंड के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने कोसी नदी के हाईवे पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती की पहचान रामपुर जिले के टांडा बंजारा गांव निवासी अंजू (25) पुत्री बलवीर के रूप में हुई है, जो एक स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंजू कुछ देर तक पुल पर खड़ी रही और फिर अचानक स्कूटी छोड़ नदी की तेज धार में कूद गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग और परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक अंजू का कोई पता नहीं चल सका। युवती की स्कूटी पुल पर खड़ी मिली, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो गई।
हालांकि आत्महत्या के प्रयास के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह कदम अंजू ने किसी पारिवारिक विवाद या मानसिक तनाव के चलते उठाया हो सकता है।
चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि युवती की तलाश के लिए प्राइवेट गोताखोरों को लगाया गया है। साथ ही, परिजनों से भी घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
Published on:
13 Jul 2025 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
