23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nawab Station, Rampur: नवाबों के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन की बिजली विभाग ने काटी बिजली, ये है कारण

रेलवे स्टेशन का मालिकाना हक़ विवादित होने के बावजूद रेलवे द्वारा पत्र लिखकर ले लिया गया था कनेक्शन, विभाग ने काटी बिजली।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur railway station

174 सालों तक रामपुर में हुकूमत करने वाले नवाबों के रेलवे स्टेशन की बिजली काट दी गई है। इसका कारण ये है कि नवाब रेलवे स्टेशन का मालिकाना हक़ का विवाद कोर्ट में लंबित है। रेलवे की ओर से पत्र जारी करते हुए कुछ महीने पहले इस स्टेशन पर बिजली का कनेक्शन ले लिया गया था।

शहजादी निगहत आबदी ने जताई आपत्ति
बिजली कनेक्शन मिलने पर शहजादी निगहत आबदी ने जताई थी आपत्ति, जिसके चलते इस स्टेशन की बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। बिजली विभाग ने जानकारी दी कि रेलवे के पत्र पर बिजली कनेक्शन दिया गया था लेकिन मामला कोर्ट में चलने की जानकारी मिलते ही कनेक्शन काट दिया गया है।

नवाबों का बनाया है ये रेलवे स्टेशन
आजादी से पहले नवाबों का अपना स्टेशन हुआ करता था, यहाँ हर समय 2 बोगियां तैयार खड़ी रहती थी और जब नवाब परिवार को जाना होता था तो ट्रेन में उनकी बोगियां जोड़ दी जाती थीं।

नवाब ने रेलवे को दे दिया था उपहार में स्टेशन
रामपुर में रेलवे लाइन स्टेशन पर तीन स्टेशन हुआ करते थे जिसमें रामपुर रेलवे स्टेशन आम लोगों के लिए था। 1949 में रेलवे भारत के जिम्मे हो गई। 1954 में नवाब ने रामपुर रेलवे स्टेशन समेत दो सैलून रेलवे को उपहार दे दिए। बिजली कटने पर एक बार फिर ये स्टेशन चर्चा में आ गया है।