25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP विधायक आकाश सक्सेना को जान से मारने की धमकी, आजम खान को दिलाई थी सजा

Rampur News: पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को सजा दिलाने वाले रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी मेल के जरिए दी गई है।

2 min read
Google source verification
threat-to-kill-rampur-bjp-mla-akash-saxena.jpg

Threat To Kill Rampur BJP MLA: रामपुर से भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक आकाश सक्सेना की ई-मेल आईडी पर धमकी भरे मेल मिले हैं। आरोपी विधायक को जान से मारने की धमकी देते हैं और ऊपर पहुंचाने के लिए कहते हैं। साथ ही हिंदू संगठन, भारतीय जनता पार्टी, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को आतंकवादी संगठन बताते हैं।

तीन बार आ चुके हैं धमकी भरे E-mail
बतादें कि रामपुर शहर सीट से आकाश सक्सेना भाजपा के विधायक हैं। उनको वाई प्लस सुरक्षा मिली है। उनके वैयक्तिक सहायक ने सिविल लाइंस पुलिस थाने में शिकायत पत्र देकर कहा कि शहर विधायक की ई-मेल आईडी पर तीन माह में तीन बार जान से मारने की धमकी देने का मेल आया है। साथ ही मेल में देख लेने, ऊपर पहुंचाने की धमकी दी गई है। साथ ही हिन्दू संगठनों को आतंकवादी संगठन बताया है।

यह भी पढ़ें:यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड से कांपे लोग, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

अक्टूबर में रामपुर विधायक को मिली थी वाई प्लस सुरक्षा
आजम खान को सजा मिलने के बाद रामपुर विधायक आकाश सक्सेना को जान का खतरा सताने लगा था। खुफिया इनपुट और संवेदनशीलता के बाद केंद्र सरकार ने आकाश सक्सेना की तीन महीने पहले ही सुरक्षा बढ़ा दी है। अब उन्हें संपूर्ण भारत वर्ष के लिए वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। जिसमें यूपी पुलिस के जवानों के साथ ही अब आकाश सक्सेना के साथ सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैदी से तैनात हैं। आपको बतादें कि भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज कराए हैं। जिनमें सबसे अहम आजम खान के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पेनकार्ड बनवाने के मामले हैं। वहीं, भड़काऊ भाषण देने के मामले में आजम खान की विधायकी जा चुकी है और आकाश सक्सेना अब रामपुर शहर विधानसभा सीट से विधायक हैं।