
रामपुर में दर्दनाक हादसा..
Rampur Accident: बिलासपुर के नैनीताल रोड पर रविवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बरात से लौटते समय बाइक सवार पिता, पुत्र और बहू को भूसे से भरे ट्रक ने रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव के पास की है। केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान (68 वर्ष), उनके बेटे मोहम्मद आमीन (37 वर्ष) और बहू शकीना बी (35 वर्ष) रविवार रात किसी रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे धावनी हसनपुर गांव के पास पहुंचे, तो मियां जान ने बाइक रोककर किसी से फोन पर बात करनी शुरू कर दी। उन्हें रुका देख आमीन और शकीना भी अपनी बाइक रोककर वहीं ठहर गए।
तीनों लोग सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर ही रहे थे कि बिलासपुर की ओर से आ रहा भूसे से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे तीनों को कुचलता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बिलासपुर कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Published on:
21 Apr 2025 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
