8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर में दर्दनाक हादसा, पानी भरी बाल्टी में डूबने से एक साल की बच्ची की मौत, खेलते-खेलते जिंदगी हार गई मासूम

Rampur News: यूपी के रामपुर में एक दर्दनाक हादसे में एक साल की मासूम बच्ची की पानी भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के समय बच्ची के माता-पिता दोपहर में सो रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Tragic accident in Rampur

रामपुर में दर्दनाक हादसा..

Tragic accident in Rampur: रामपुर के मसवासी क्षेत्र के गांव मौलागढ़ में सोमवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी जलीस की एक वर्षीय बेटी अना की पानी भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। घटना के वक्त अना के माता-पिता दोपहर में सो रहे थे। इस बीच खेलते-खेलते मासूम अना बाल्टी के पास पहुंची और उसमें गिर गई। जब परिजन जागे तो बच्ची को औंधे मुंह बाल्टी में देखकर उनके होश उड़ गए।

खेलते-खेलते पहुंची बाल्टी तक, डूबने से गई जान

जानकारी के अनुसार, जलीस पेशे से पेंटर है और सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। उसी दौरान अना नींद से जाग गई और अकेले ही खेलने लगी। खेलते हुए वह घर में रखी पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंची और उसमें झांकते हुए गिर गई। संतुलन बिगड़ने के कारण वह बाल्टी में औंधे मुंह डूब गई।

कई घंटे तक पानी में डूबी रही मासूम

बच्ची के बाल्टी में गिरने की किसी को भनक तक नहीं लगी। जब शाम को माता-पिता की नींद खुली और उनकी नजर बाल्टी पर पड़ी, तो उसमें अना को देख उनके मुंह से चीख निकल गई। आनन-फानन बच्ची को बाल्टी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची की मौत की पुष्टि होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें:प्रेमी के लिए मार डाला पति, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

गांव में पसरा मातम, पड़ोसी भी गमगीन

अना की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और ग्रामीण भी इस हृदयविदारक घटना से बेहद आहत हैं और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।