20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, दिल्ली-लखनऊ रूट प्रभावित

Rampur News: यूपी के रामपुर में देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इसके चलते रेल यातायात बाधित रहा। कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur Train Accident

Rampur Train Accident: रविवार की रात रामपुर यार्ड में मालगाड़ी डिरेलमेंट से लखनऊ और काठगोदाम रेल रूट बाधित हो गया। आधी रात के बाद मुरादाबाद लखनऊ मार्ग पर रेल संचालन बहाल हो गया पर काठगोदाम रेल मार्ग अभी भी बाधित है। रूट बाधित होने से काठगोदाम संपर्क क्रांति, बाघ और आनंद विहार शताब्दी समेत नौ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया। रेल संचालन के दोपहर बाद सामान्य होने के आसार हैं।

काठगोदाम रूट अभी भी बंद
रेलवे के अनुसार रामपुर यार्ड में रुद्रपुर स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसे से मुरादाबाद से लखनऊ और काठगोदाम रेल मार्ग पर यातायात ठप हो गया। रात में रेल संचालन प्रभावित होने से मंडल रेल प्रशासन भी सतर्क हो गया। लखनऊ रेल मार्ग पर संचालन रात दो बजे बहाल कर लिया गया पर काठगोदाम रूट अभी भी बंद है। पर रेल मार्ग बाधित होने से काठगोदाम की गाड़ियों को रूट बदलकर चलाया गया।

आनंद विहार शताब्दी समेत नौ ट्रेनों को बदले रूट से चलाया गया। मुरादाबाद आने-जाने वालीं ट्रेनें लालकुआं, काशीपुर, कटघर होकर चलीं। जबकि बाघ एक्सप्रेस को लालकुआं, बरेली, भोजीपुरा होकर चलाया गया।

यह भी पढ़ें:बारात आने से पहले प्रेमी संग चली गई दुल्हन, पिता बोले बेटी को युवक ने प्रेमजाल में फंसाया

कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा
घटना मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रामपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड के पास की है। जहां अप लाइन की मालगाड़ी रात करीब 11 बजे बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के दो वैगन के पहिये रेलवे ट्रैक से उतर गए थे। इसके कारण अप और डाउन लाइन का रेल संचालन बाधित हो गया। कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जबकि कई ट्रेनों को चंदौसी होते हुए पास कराया गया। हालांकि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है।