
अचानक भरभराकर गिरा कच्चा मकान
Rampur News: आपको बतादें कि हादसा शाहबाद तहसील के गांव पीपला मंसूरपुर में हुआ। गांव के निवासी बदरुद्दीन और उनका भाई नसीर अहमद एक ही घर में रहते हैं। सुबह लगभग सात बजे बदरुद्दीन का बेटा इमरान (11) और नसीर अहमद का बेटा फराज़ (8) घर में खेल रहे थे। इसी दौरान घर की कच्ची दीबार भरभराकर बच्चों के ऊपर गिर गई। मलबे के नीचे दोनों बच्चे दब गए। हादसे को देखकर परिवार में चीख पुकार मच गई। चीख-पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत मलबे के नीचे से दोनों बच्चों को निकाला।
दोनों बच्चों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देख दोनों को रामपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इमरान के पैर में फ्रेक्चर हुआ है और फराज के भी गंभीर चोटें आई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर SDM सुनील कुमार प्रथम पहले सीएचसी पहुंचे। बाद में मौके का मुआयना करने गांव में पहुंचे। SDM ने बताया कि फिलहाल घायल बच्चों के परिवार वालों को पड़ोसी कमाल हुसैन के घर मे शिफ्ट करा दिया है। परिवार को मुआवजा दिलाया जायगा। बच्चों का इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि दोनों बच्चे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
Published on:
30 Sept 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
