17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार हो रही बारिश से रामपुर में गिरे दो मकान, परिवार खुले आसमान के नीचे समय काटने को हुआ मजबूर

Monsoon Rain Weather Update Rampur: लगातार हो रही बारिश के कारण दो कच्चे मकान गिर गए। जिसमें एक महिला दबकर घायल हो गई। उसको किसी तरह से बाहर निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur News: लगातार हो रही बारिश से रामपुर में गिरे दो मकान

Rampur News: लगातार हो रही बारिश से रामपुर में गिरे दो मकान

Monsoon Rain Weather Update Rampur News In Hindi: यूपी के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश कुछ लोगों के लिए आफत बन गई है। ऐसा ही एक मामला रामपुर से सामने आया है। जहां लगातार हो रही बारिश से दो कच्चे मकान गिर गए।

बता दें कि पटवाई थाना क्षेत्र के गांव सूपा निवासी किसान भूरा का कच्चा मकान दोपहर के समय भर-भराकर गिर गया है। गनीमत रही कि किसी को चोटें नही आई हैं। लेकिन रोजमर्रा का सामान मलबे में दब गया। वहीं गोसमपुर निवासी अब्दुल हसन पुत्र मियां जान पेशे से ट्रक ड्राइवर है। इनका मकान भी तेज बारिश के चलते भर भराकर गिर गया। जिसके मलबे की चपेट में आने से इनकी पत्नी शरीफन को मामूली चोटें भी आईं हैं।

वहीं मकान गिर जाने के बाद से परिवार खुले आसमान के नीचे समय काटने को मजबूर है। परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उधर जानकारी के बाद प्रशासन ने लेखपाल को मौके पर भेजा है। हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।