26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP By election: स्वार उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, पार्टी ने नामांकन के आखिरी दिन किया नाम का ऐलान

P By election: स्वार विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा गठबंधन के बाद दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया हैं। इस सीट पर 10 मई को चुनाव होने वाला है।

2 min read
Google source verification
up_by_election.jpg

नामांकन करती सपा प्रत्याशी

स्वार विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से अनुराधा चौहान ने नामांकन कर दिया। पार्टी ने आज दोपहर में उनके नाम का ऐलान किया था। इसके बाद अनुराधा ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट में जाकर अपना पर्चा भरा। बता दें कि स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाने के बाद से यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, अबदुल्ला ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

जिला पंचायत सदस्य है अनुराधा
समाजवादी पार्टी ने रामपुर से जिला पंचायत सदस्य अनुराधा चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा की तरफ से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने आज 4 बजे के करीब अपना नामांकन कर दिया। बताया जा रहा है कि सपा ने इस सीट पर प्रत्याशी उतारने के लिए आजम खां को कहा था। पार्टी की तरफ से कहा गया था कि वह जिसको कहेंगे पार्टी उसके नाम पर मुहर लगा देगी। लेकिन आजम ने पूरी तरह से दूरी बनाई और प्रत्याशी उतारने का फैसला सपा प्रमुख के पास छोड़ दिया।

भाजपा गठबंधन ने शफीक अहमद अंसारी को बनाया प्रत्याशी
वहीं, तमाम अटकलों के बीच शनिवार को बीजेपी-अपना दल एस गठबंधन ने शफीक अहमद अंसारी को स्वार सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसके बाद आज नामांकन के आखिरी दिन सपा की ओर से अनुराधा के नाम की घोषणा की गई। इस सीट पर सपा और बीजेपी गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है, 24 अप्रैल तक पर्चों की जांच होगी।

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव से पहले सपा में बगावत, सांसद ने पार्टी प्रत्याशी के जगह निर्दलीय उम्मीदवार का किया समर्थन

सपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट
निकाय चुनाव, छानबे और स्वार उप चुनाव में प्रचार के लिए सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी हैं। इस लिस्ट में 16 लोगों के नाम हैं। इनमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग