17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: आजम का गढ़ जीतने वाले शफीक को अनुप्रिया से मिला इनाम, 5 जिलों का संभालेंगे जिम्मा

UP Politics: अनुप्रिया पटेल ने पश्चिम यूपी के अपने इकलौते विधायक शफीक अंसारी को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rampur News

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल का शफीक के सहारे पश्चिम UP में खाता खुला है।

UP Politics: रामपुर की स्वार सीट से अपना दल (एस) के विधायक शफीक अंसारी को पार्टी प्रमुख अनुप्रिया पटेल ने मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बनाया है। अनुप्रिया ने संगठन में उनका कद बढ़ाते हुए उनको अब मंडल के पांच जिलों में फैसले लेने का हक दिया है। अभी तक शफीक अपना दल के जिला महासचिव थे। अब वो मुरादाबाद मंडल के फैसले लेंगे। शफीक जल्दी ही मुरादाबाद डिवीजन के पांचों जिलों यानी मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में पार्टी के जिलाध्यक्ष नियुक्त करेंगे।

शफीक की पत्नी ने भी जीता है निकाय चुनाव
शफीक अंसारी ने बीते महीने हुए उपचुनाव में स्वार सीट से चुनाव जीता है। इस सीट से दो बार से सपा के अब्दुल्ला आजम जीत रहे थे लेकिन इस बार अपना दल एस के शफीक ने सीट सपा से छीन ली। वहीं स्वार नगर पालिका से शफीक की पत्नी रेशमा अपना दल के निशान पर चेयरपर्सन बनी हैं। दो चुनाव जीतने से अपना दल को पश्चिम यूपी में पहचान मिली है। पश्चिम यूपी में पार्टी की पहचान बढ़ने से मुखिया अनुप्रिया पटेल खुश हैं। उन्होंने इसका इनाम देते हुए शफीक को मंडल अध्यक्ष बना दिया है।


यह भी पढ़ें: बुलडोजर से कारगिल शहीद के घर को कर दिया जमींदोज, हाथ जोड़ती रह गई शहीद की विधवा