7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर-परिवार भूल बैठी मोहब्बत! तीन बच्चों की मां नंदोई के साथ फरार, कोतवाली में कई घंटों चला ड्रामा

Rampur News: यूपी के रामपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां अपने नंदोई के साथ घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

less than 1 minute read
Google source verification
wife runs away with brother in law rampur

घर-परिवार भूल बैठी मोहब्बत! AI Generated Image

Rampur News Today In Hindi: रामपुर जिले के टांडा के मोहल्ला पुराना बाजार में उस समय सनसनी फैल गई जब तीन बच्चों की मां अपने ही नंदोई के साथ घर से फरार हो गई। महिला अपने साथ घर से नकदी और सोने के आभूषण भी ले गई। घटना से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है।

पति ने दर्ज कराई शिकायत

महिला के पति ने बताया कि उसकी शादी छह वर्ष पूर्व हुई थी और तीन बच्चे हैं। पत्नी के अचानक गायब होने पर काफी तलाश किया गया। मगर, कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जानकारी मिली कि वह अपने नंदोई के साथ चली गई है। पति ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली में आमने-सामने आए दोनों पक्ष

पुलिस की सक्रियता के बाद मामला कोतवाली तक पहुंचा। महिला और उसका नंदोई स्वयं कोतवाली पहुंचे, जहां महिला का पति और परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। दोनों पक्षों के बीच माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन पुलिस और परिवार के समझाने पर बातचीत शुरू हुई।

पुलिस की मध्यस्थता से हुआ आपसी समझौता

कोतवाली प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है। महिला को उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। हालांकि इस पूरे मामले ने सामाजिक स्तर पर रिश्तों और जिम्मेदारियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।