
Azam Khan News: शिक्षा विभाग की जमीन पर संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को सरकार ने खाली कराने का निर्णय लिया है। स्कूल में करीब 634 छात्राओं पढ़ती हैं। अधिकारियों को कहना है कि स्कूल को खाली कराने के बाद सभी छात्राओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
634 छात्राओं के भविष्य पर संकट
बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक की कमेटी मंगलवार को अपनी रिपोर्ट डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को सौंपेगी। इसके बाद ही आगे का फैसला होगा। जौहर ट्रस्ट की ओर से शिक्षा विभाग की जमीन पर संचालित हो रहे रामपुर पब्लिक स्कूल और सपा कार्यालय को लेकर सरकार ने स्कूल भवन को खाली करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद से स्कूल में पढ़ने वाली तकरीबन 634 छात्राओं के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है। स्कूल में कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं लगती हैं।
छात्राओं को दूसरे स्कूल में किया जायेगा शिफ्ट
प्रशासन ने इन सब परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल के बच्चों का ख्याल रखा है। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली और बीएसए संजीव कुमार को शामिल करते हुए कमेटी बनाई है। जिससे कि स्कूल भवन को खाली कराया जा सके और इसमें पढ़ने वाली छात्राओं की भविष्य पर भी संकट पैदा न हो। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को दूसरे स्कूल में शिफ्ट करने की तैयारी में है।
Published on:
07 Nov 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
