27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azam khan: आजम खान से हटाई Y-कैटेगरी सिक्योरिटी, क्या आजम के जान का नहीं कोई खतरा?

Azam khan: 42 साल बाद आजम खान के पास कोई सुरक्षा नहीं है। Y-श्रेणी के गनर और आवास पर तैनात सिक्योरिटी को रामपुर SP ने पुलिस लाइन वापस बुला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azam khan

आजम खान से सरकार ने Y-श्रेणी सुरक्षा वापस ले लिया।

समिति ने सुरक्षा हटाने का दिया निर्देश
VVIP की सुरक्षा पर साल 2022, 8 नवंबर को राज्य स्तरीय सुरक्षा समितति की एक बैठक हुई। समिति ने कहा था कि आजम खान के लिए Y-श्रेणी की सुरक्षा देनेे का कोई औचित्य नहीं है। बुधवार यानी 12 जुलाई को गृह सचिव ने रामपुर के SP अशोक कुमार शुक्ला को सिक्योरिटी हटाने का निर्देश दिया।


अब आजम और उनके परिवार के पास कोई सुरक्षा नहीं
ASP डॉ. संसार सिंह ने बताया, “अब आजम खां और उनके परिवार के किसी सदस्य के पास अब कोई सुरक्षा नहीं है। Y-श्रेणी की सुरक्षा के तहत VVIP नेता की सिक्योरिटी में कुल 11 जवान तैनात होते हैं। इसमें दो कमांडो और दो PSO भी होते हैं। सुरक्षा में लगे 3 गनर और उनके आवास पर तैनात गारद को गुरुवार को रामपुर पुलिस लाइन बुलाया गया है।”


जिस केस में आजम की विधायकी गई, उसी में हुए थे बरी
25 मई को हेट स्पीच केस में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। बुधवार को रामपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने आजम को बरी कर दिया। आजम को इसी केस में MP/MLA कोर्ट की निचली अदालत से 3 साल की सजा हुई थी। सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। इसके बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ, जिसमें आजम पर केस करने वाले भाजपा नेता विधायक चुने गए।


वकील जुबैर अहमद ने कहा था कि आजम को MP/MLA कोर्ट ने बरी कर दिया है। निचली अदालत ने जिन साक्ष्यों के आधार पर सजा दी थी, उन्हें अमान्य करते हुए ऊपरी अदालत ने लगभग 7 महीने बाद आजम को बाइज्जत बरी कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग