15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम को काले झंडे दिखाने का मामला: 280 पारा शिक्षकों को भेजा गया जेल

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पारा शिक्षकों की 15 नवंबर के दिन की उपस्थिति मंगा कर उन सभी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है...

less than 1 minute read
Google source verification
para teachers

para teachers

(रांची): झारखंड स्थापना दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य के पारा शिक्षकों के उग्र प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने के मामले में रांची पुलिस ने 280 पारा शिक्षकों को शुक्रवार शाम होटवार स्थित बिरसा करावास भेज दिया। इनमें 16 महिला पारा शिक्षिकाएं भी शामिल है।


पुलिस ने पारा शिक्षकों पर भादवि की धारा 144, 341, 342, 323, 307, 353, 337 और 338 लगाते हुए मामला दर्ज किया है। दूसरी ओर स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग पारा शिक्षकों की 15 नवंबर के दिन की उपस्थिति मंगा कर उन सभी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।


गौरतलब है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव एपी सिंह ने कहा कि विभाग ने 12 नवबंर को नोटिस जारी कर दिया था कि स्थापना दिवस के दिन जो भी शिक्षक स्कूल में अनुपस्थित रहेंगे उन पर विभागीय कार्यवाही करते हुये उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। नोटिस में विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से 15 नवंबर की उपस्थिति स्कूलवार विभाग में सौंपने का आदेश निर्गत कर दिया है। सूची आने के बाद विभाग की ओर से अनुपस्थिति पारा शिक्षकों की सेवा समाप्त की जाएगी। पारा शिक्षकों का स्थापना दिवस के दिन प्रदर्शन करना किसी तरह से कानून संगत नहीं है। विभाग कानून तोड़ने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ न्यायसंगत कार्यवाही करेगा।