यह है मामला…
अभिनेत्री अमिषा पटेल के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट में फिल्म प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह की ओर से 29 मार्च 2019 को धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने अजय सिंह से ढ़ाई करोड़ की राशि प्राप्त करके म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कदम नहीं उठाया। म्यूजिक के लिए फिल्म का काम 2013 में शुरू हुआ था और यह फिल्म 2018 तक पूरी हो जानी थी।
नेताओं के साथ फोटो दिखाकर धमकाया
अजय कुमार सिंह ने बताया कि अमीषा की ओर से कहा गया था कि फिल्म रिलीज होते ही वह उन्हें पूरे पैसे ब्याज समेत लौटा देगी और अमीषा की ओर से अजय को 3 करोड़ को चेक भी दिया गया था। लेकिन जब अजय द्धारा चेक को बैंक में जमा करवाया गया तो वह बाउंस हो गया। दोबारा अमीषा से बात की तो उन्होंने टालना शुरू कर दिया। उनके बिजनेस पार्टनर ने वाट्सएप चैट पर अमीषा की राजनीतिक रसूख वाले नेताओं के साथ फोटोज शेयर कर धमकाने की कोशिश की। उन फोटोज के जरिए अमीषा ने धमकी दी कि कोर्ट या मीडिया में जाने से कुछ निकलने वाला नहीं है।
पहले भी दर्ज हुआ था मामला
इससे पहले फरवरी में एक इवेंट कंपनी ने भी अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का आरोप है कि अमीषा ने पैसे ले लिए लेकिन वो इसमें शामिल नहीं हुईं।