15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल सहिया बहनों को मार्च से एक-एक हजार रुपए का मानदेय-मुख्यमंत्री

13जल सहिया को 51-51हजार...  

less than 1 minute read
Google source verification
cm

cm

(रांची): राज्य स्तरीय जल सहिया सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की कि जल सहिया बहनों को मार्च से सीधे उनके खाते में ₹ 1000 प्रति माह दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्हें हर कार्य के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी मिलती रहेगी।

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने विवेकाधीन फण्ड से सभी 13 जलसहिया बहनों को 51-51 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने सभी जल सहिया और रानी मिस्त्री को स्वच्छता अभियान में झारखण्ड को स्वच्छ बनाने के लिए उन्हें बहुत बधाई दी है। कहा देश ही नहीं दुनिया में झारखण्ड का नाम रोशन आप महिलाओं के कारण हुआ।

25 योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान 1240 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास हुआ। इससे 20 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना से राज्य की सभी अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के टोलों में जन जल योजना से अच्छादित हो जाएंगे। इससे राज्य में रहने वाले दस लाख लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकेगी।


मुख्यमंत्री ने गोबरधन योजना के तहत चौदह ग्राम पंचायतों में बायो गैस संयंत्र लगाने की परियोजना की भी शुरुआत की। सम्मेलन में जल सहिया रामगढ़ के चितरपुर पूर्वी की अनिता कुमारी और हज़ारीबाग के सरली की नमिता कुमारी ने अपने अनुभव को साझा किया। जमशेदपुर और दुमका से ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने जल सहियाओं से सीधा संवाद किया। राज्य के सभी जिलों की जल सहिया बहने इस सम्मेलन से जुड़ी हुई हैं।

यह लोग रहे उपस्थित

राज्य स्तरीय जल सहिया सम्मेलन में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा पेय जल स्वच्छता विभाग के मंत्री चन्द्र प्रकाश चौधरी, पेय जल स्वच्छता विभाग की सचिव आराधना पटनायक, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, भारत सरकार पेय जल स्वच्छता के उपमहानिदेशक हिरण्य बोरा, अभियंता प्रमुख श्वेताभ कुमार उपस्थित थे।