22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रांची: गैस एजेंसी में हथियार के बल पर लाखों की लूट,अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही पुलिस

लूट की राशि में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है...

less than 1 minute read
Google source verification
gas  agency

gas agency

(रांची): रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित मुक्ति गैस एजेंसी के क्लर्क रविवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल एलपीसी गैस सिलेंडर की डिलीवरी कर वाहन मुक्ति गैस एजेंसी के गोदाम पहुंचा था। भाजपा प्रदेश कार्यालय के पीछे के रास्ते से अरगोड़ा चौक जाने वाले रास्ते में मुक्ति गैस एजेंसी के गोदाम में पहले से घात लगाए बैठे दो हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल कर्मचारी को अपने कब्जे में ले लिया और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब एक लाख रुपये से अधिक की नकद राशि अपराधी लेकर भागने में सफल रहे। हालांकि अभी सिलेंडर बिक्री से प्राप्त राशि का मिलान चल रहा है और लूट की राशि में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है।

पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे मौके पर

गैस एजेंसी में लूट की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में एजेंसी के कर्मचारियों से पूरी जानकारी हासिल की। वहीं पूरे शहर को सील कर अपराधियों के धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्ते में पुलिस कर्मियों द्वारा मोटरसाईकिल सवार युवकों की गहन छानबीन की जा रही है। इसके अलावा अन्य प्रमुख चौक चौराहे पर भी सघन जांच रही है।