24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी के इस रिकार्ड को इस 14 वर्षीय खिलाड़ी ने किया ध्वस्त

राजधानी के नन्हे क्रिकेटर प्रिंस सिंह ने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का एक रिकार्ड तोड़कर तहलका मचा दिया है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Jan 06, 2017

Jharkhand news, Cricketer prince singh, MS dhoni,

Jharkhand news, Cricketer prince singh, MS dhoni, under 14th tournament, cricket team, jharkhand cricket

रांची। राजधानी के नन्हे क्रिकेटर प्रिंस सिंह ने भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का एक रिकार्ड तोड़कर तहलका मचा दिया है। धोनी का यह रिकार्ड वनडे और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के अगले दिन ही टूट गया है।

जानकारी के अनुसार रांची के नन्हे क्रिकेटर प्रिंस सिंह ने उनका स्कूली क्रिकेट में बनाया रिकार्ड तोड़ दिया। धौनी को आदर्श मानने वाले प्रिंस ने रांची जिला क्रिकेट संघ के अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में 150 गेंदों में 388 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर उन्हें सलामी दी।

उसने पांच छक्के और 60 चौके जड़े। उसकी इस पारी की बदौलत हरमू यूथ की टीम ने 35 ओवर में दो विकेट पर 474 रन बनाए। जवाब में आरएसए बी की टीम 53 रन पर ढेर हो गई। प्रिंस की उपलब्धि इसलिए और भी खास है कि उसने मैच में पांच विकेट भी झटके।

गौरतलब हो कि धौनी ने 1997 में हरमू मैदान में अपने स्कूल जेवीएम श्यामली के लिए 213 रन बनाए थे और तब उन्हें भी कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया था। प्रिंस ने अपनी विस्फोटक पारी से धौनी ही नहीं बल्कि अपने ही क्लब के सीनियर खिलाड़ी रणजी क्रिकेटर कौशल किशोर का रिकॉर्ड भी भंग कर दिया। कौशल ने जेएससीए के टी-20 मैच में 239 रन की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें

image