झारखंड विधानसभा परिसर में शुक्रवार उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी टक्कर पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी में बैठे पूर्व सांसद फुरकान अंसारी अचेत हो गए। गाड़ी में वे अपने ड्राइवर के बगल में अगली सीट पर बैठे हुए थे। टक्कर लगने के साथ उनके हाथों में भी चोट आई जिसके कारण खून बहने लगा। आनन-फानन में जब लोहा पहुंचाएं तब उन्होंने बताया कि उनके सीने में भी दर्द हो रहा है। ऐसे में विधानसभा परिसर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनकी नब्ज को देखा और तुरंत बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में डॉक्टर अजीत कुमार ने बताया कि चोट लगने के कारण उनके हाथ में कट आ गया है जिसके कारण खून बह रहा था। अचानक हुई दुर्घटना के कारण उन्हें सीने में दर्द भी महसूस होने लगा है हालांकि उनका पल्स बिल्कुल सामान्य है। डॉक्टर ने कहा कि अंदरूनी चोट के संबंध में वह नहीं बता सकते हैं। हालांकि ऊपरी तौर पर वह ठीक-ठाक नजर आ रहे थे।