(रांची): झारखंड विधानसभा के नवनिर्मित भवन में बुधवार को देर शाम अचानक आग लग गयी। आगजनी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार धुर्वा थाना क्षेत्र के कुटे में नवनिर्मित विधानसभा के नए भवन में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मौके पर फायर बिग्रेड की टीम के अलावे कई अधिकारी भी पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि झारखंड राज्य के गठन के 18 साल बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिला है। इसी वर्ष 12 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। राज्य गठन के बाद से किराए के भवन में विधानसभा की कार्यवाही चल रही थी।
यह भी पढ़ें: 18 साल बाद झारखंड को मिला अपना विधानसभा भवन, 12 को pm modi करेंगे उद्घाटन