14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झापा ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

झारखंड पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को रांची में नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। झापा के अशोक कुमार भगत ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का की अध्यक्षता में 11 नवंबर को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के तहत झारखंड पार्टी ने पहली सूची में नौ प्रत्याशियों के नाम पर सहमति जतायी है।

less than 1 minute read
Google source verification
झापा ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

झापा ने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

रांची। झारखंड पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को रांची में नौ उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। झापा के अशोक कुमार भगत ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष एनोस एक्का की अध्यक्षता में 11 नवंबर को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय के तहत झारखंड पार्टी ने पहली सूची में नौ प्रत्याशियों के नाम पर सहमति जतायी है। कोलेबिरा विधानसभा सीट से एनोस एक्का की पुत्री आइरिन एक्का चुनाव लड़ेंगी, वहीं हाल ही में वीआरएस लेने वाले एडीजी रेजी डुंगडुंग को झापा ने सिमडेगा से उम्मीदवार बनाया है। तोरपा से अधिवक्ता सुभाष कोनगाड़ी, गुमला से सरोज लकड़ा, खरसावां से जीगी हेमरोम, चक्रधरपुर से सुखदेव हेमरोम और खिजरी और सुनील केरकेट्टा, तमाड़ से डॉ. प्रकाश चंद्र उरांव और खूंटी से राम सूर्या मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है।
एनोस एक्का खुद भी कोलेबिरा विधानसभा सीट से तीन पर लगातार निर्वाचित हो चुके है, लेकिन पारा शिक्षक हत्याकांड मामले में उन्हें सजा सुनायी गयी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गयी। उपचुनाव में उनकी पत्नी मेनन एक्का चुनाव लड़ी थी, लेकिन वह कांग्रेस प्रत्याशी विल्सन कोंगाड़ी से चुनाव हार गयी। इस बार एनोस एक्का ने अपनी पत्नी की जगह पुत्री को उम्मीदवार बनाया है।