रांची. रांची की उषा मार्टिन कंपनी के प्लांट में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। प्लांट के रोप डिविजन के एसिड प्लांट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। हांलाकि मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया लेकिन इस दौरान आस पास के इलाक़ों में दहशत फैल गई । राँची के बाहरी इलाके में स्थित उषा मार्टिन के प्लांट में हजरों लोग काम करते हैं और साल का पहला कार्यदिवस होने की वजह से बड़ी संख्या में कामगार भी प्लांट में मौजूद थे। राहत की बात ये रही कि इस आग से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हांलाकि पुलिस और फ़ायर विभाग के अधिकारी तहकीकात कर रहे हैं।