
raghuwansh prasad singh
(पत्रिका ब्यूरो,रांची):पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह एवं कांति सिंह पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए शनिवार को रिम्स पहुंची। दोनों नेता लालू प्रसाद से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और ताजा राजनीतिक घटनाओं पर चर्चा की।
लालू प्रसाद से मिलने से बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देश में आज गरीबी-बेरोजगारी बढ़ रही है, लोकतंत्र खतरे में है। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को प्रेस कांफ्रेंस करना पड़ा। बैंकों की स्थिति खराब है, कर्ज लेकर लोग विदेश भाग जा रहे है, बैंकों की हालत खास्ता है, बैंकों की स्थिति खराब रहने से गरीबों-किसानों को ऋण नहीं मिल पा रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है, हर ओर निराशा का माहौल है। देश की संवैधानिक संस्थाओं की स्थिति भी सभी देख रहे है। जांच एजेंसी सीबीआई के निदेशक और विशेष निदेशक आपस में ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे है।
उन्होंने कहा कि एक ओर चारा घोटाले के एक सजायाफ्ता को इलाज के लिए बेल मिल जाता है, लेकिन दूसरी ओर लालू प्रसाद को रांची में ही इलाज कराने के लिए मजबूर किया जा रहा है,इससे स्थिति समझी जा सकती है। पार्टी इसे लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। आईआरसीटीसी मामले पर उन्होंने बताया कि विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, सीबीआई जैसी संस्था का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक की अर्जी पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि किसी ने बरगला कर अर्जी दाखिल करवाई है। एक साल से कम समय में भला कहां होता है तलाक?
लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद रघुवंश प्रसाद ने कहा कि अभी उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, शुगर बढ़ा हुआ है, उनके किडनी में पत्थर है, जिसके कारण चलने-फिरने में दिक्कत हो रही है। उन्हें उचित इलाज की जरूरत है। लेकिन सरकार एक साजिश के तहत उन्हें बाहर नहीं भेज रही।
राजद नेता ने सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर जमकर आरोप लगाए। अस्थाना को मोदी का करीबी बताते हुए कहा कि जो लोग भी जनता की बात करते हैं उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी की कार्रवाई शुरू करवा दी जाती है। रघुवंश कहा कि वह स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आए हैं और महागठबंधन को लेकर कोई बात नहीं होनी है। क्योंकि लालू ने जो तय कर दिया है वही होगा। गठबंधन है यह तय कर लिया है कि मोदी सरकार को हटाना है और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
Published on:
24 Nov 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allरांची
झारखंड
ट्रेंडिंग
