2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानीः निर्धारित रूट और समय से ही खुलेंगी बसें

रांची नगर निगम ने राजधानी के खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद प्रारंभ कर दी है...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Apr 08, 2016

bus stop

bus stop

रांची। रांची नगर निगम ने राजधानी के खादगढ़ा बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की कवायद प्रारंभ कर दी है। इसी के तहत गुरुवार को निगम के सिटी मैनेजर मो शाहिद ने इस संबंध में बस ऑनरों के साथ बैठक की। मो शाहिद ने बताया कि एक्सप्रेस बसों के प्रतिनिधि के साथ 19 अप्रैल को भी एक बैठक बुलायी गयी है। इन बसों के रूट पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी। अन्य सुझावों पर भी कार्ययोजना बनायी जायेगी

मो शाहिद ने कहा कि वर्तमान में बस टर्मिनल में 19 वाहन पड़ाव हैं. सारे पड़ावों को आवंटित कर दिया गया है. अब सारी बसें अपने निर्धारित स्थल से ही खुलेंगी. इससे बस स्टैंड में आनेवाले लोगों को अपने निर्धारित स्थल तक जाने के लिए बसों की खोज में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

बैठक के दौरान इस दौरान खादगढ़ा बस स्टैंड से विभिन्न स्थलों के लिए खुलने वाली बसों के लिए पड़ाव आवंटित किया गया। बताया गया है कि अब ऐसे एजेंटों को बस पड़ाव के पीछे में ही कुरसी लगा कर बैठना पड़ेगा. एक बस खुल जाने के बाद दूसरी बस के एजेंट वहां पर बैठ जायेंगे।

ये भी पढ़ें

image