रांचीPublished: Jul 22, 2018 02:29:14 pm
Prateek Saini
गांव में यदि कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो यही खाटनुमा डोली ही एंबुलेंस का काम करती है...
(पत्रिका ब्यूरो,रांची): झारखंड में सरकार की ओर से भले ही यह दावे किए जाते है कि 108 नंबर तक फोन करते हुए तत्काल गर्भवती महिला या मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा कुछ ही मिनटों में उपलब्ध करा दी जाएगी, लेकिन राज्य के कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों में आज भी आधारभूत सुविधाओं का घोर अभाव है, वहां न तो चार पहिए जा सकते है और ही सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाएं पहुंचती है।