18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Ajay : इजराइल से रांची पहुंची विनीता घोष ने पीएम मोदी का जताया आभार

ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से विनीता घोष सुरक्षित रांची पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
Operation Ajay : इजराइल से रांची पहुंची विनीता घोष ने पीएम मोदी का जताया आभार

Operation Ajay : इजराइल से रांची पहुंची विनीता घोष ने पीएम मोदी का जताया आभार

रांची. ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से विनीता घोष सुरक्षित रांची पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के प्रति उन्होंने रविवार को आभार जताया। भाजपा महिला मोर्चा की टीम प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर के नेतृत्व में रांची के रातु रोड निवासी विनीता घोष और उसके परिजनों से रविवार को मुलाकात की। विनीता घोष इजराइल में पीएचडी की पढ़ाई कर रही है और पिछले डेढ़ साल से वहां रह रही थी। किंतु कुछ दिनों से युद्ध के कारण इजराइल का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और ऐसे में अपने देश वापस लौटने की गुंजाइश नहीं दिख रही थी किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन अजय के माध्यम से इजराइल में फसें छात्रों को वापस लाने का काम किया। विनीता और उनके परिजन प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर और इजराइल के राजदूतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल के कारण पहली फ्लाइट से अपने घर और परिजनों के पास लौटने का मौका मिला। विनीता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे लगातार झारखंड के लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहे हैं। समय पर उन्होंने हर संभव मदद भी की है। मिलने वालों में प्रशिक्षण सह प्रमुख डॉ राजश्री जयंती, प्रदेश महामंत्री मंजुलता दुबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मी कुमारी, कार्यसमिति सदस्य बबिता झा, जयश्री इंदवार शामिल हैं।