
चेहरे पर लंबे बाल-पहले पत्थर मारते थे लोग, अब करने लगे हैं पूजा, बोलते हैं हनुमान
रतलाम. प्रदेश में एक अनोखा लडक़ा नजर आने से वह लोगों में आकर्षण का केंद्र बन गया है, महज 17 साल का यह लडक़ा जहां से निकलता है, लोग उसे ऐ हनुमान, ओर हनुमान कहकर बुलाते हैं, ये इस कारण उसे शुरू में तो किसी के द्वारा इस प्रकार बुलाने पर चिढ़ होती थी, लेकिन अब उसकी आदत में आ गया है, हालांकि इस व्यक्ति के चेहरे पर बाल देखकर कई लोग इसका कारण जानने के लिए इस युवक को अपने पास बुलाते हैं। आईये जानते हैं कहां का निवासी है ये युवक।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में रतलाम जिले में महज 17 साल के एक लडक़े के चेहरे पर लंबे और काले घने बाल हैं, चूंकि इंसान के शरीर में सिर और चेहरे पर दाढ़ी जरूर रहती है, लेकिन इस युवक के चेहरे पर काफी लंबे और घने बाल हैं, ऐसे में लोग हैरान होकर इस बालक को देखते हैं, कई लोग तो इन्हें हनुमान या वानर के रूप में देखने लगे हैं। आईये जानते हैं किस कारण से इनके चेहरे पर बाल हैं।
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले में रहने वाले इस युवक का नाम ललित पाटीदार है, इस लडक़े को ऐसी बीमारी है, जिसके कारण उसके चेहरे पर बाल है, बताया जा रहा है कि चेहरे पर काफी बाल होने के कारण युवक पहचान में भी नहीं आता है, ये समस्या ललित को जन्म से ही है, इस कारण जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे बाल भी बढ़ते जा रहे हैं,
पहले पत्थर मारते थे लोग
ललित ने बताया कि उसे इन बालों के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, वह छोटा था, जब कई लोग व बच्चे उसे जानवर समझकर पत्थर भी मारकर दूर भगाते थे, लेकिन अब हनुमान का अवतार समझकर पूजा भी करते हैं।
जानकारों की मानें तो इस बीमारी को वेयरवुल्फ सिंड्रोम कहा जाता है, इस समस्या के कारण व्यक्ति के चेहरे पर बाल आते हैं, व्यक्ति का चेहरा पूरी तरह ढक जाता है और वह बेहद डरावना नजर आने लगता है। इस बीमारी का कोई इलाज भी अभी तक युवक को नहीं मिल पाया है। हालांकि किसी ने उसे प्लास्टिक सर्जरी की सलाह दी है, लेकिन वह २१ साल की उम्र के बाद ही संभव बताई जा रही है।
Published on:
23 Nov 2022 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
