10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

निर्माणाधीन कुआं धंसने से 2 मजदूरों की मौत, आधी रात को निकाले जा सके दोनों शव

Well Collapse : गरगड़िया गांव में एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुएं का निर्माण गांव के सरपंच के खेत पर चल रहा था।

रतलाम

Faiz Mubarak

Jun 18, 2025

Well Collapse
निर्माणाधीन कुआं धंसने से 2 मजदूरों की मौत (Photo Source- Patrika Input)

Well Collapse : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के जावरा के अंतर्गत आने वाले अनुभाग के गरगड़िया गांव में एक निर्माणाधीन कुआं धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कुएं का निर्माण गांव के सरपंच के खेत पर चल रहा था। कुएं के निर्माण में केलूखेड़ी गांव में रहने वाले दो मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कुआं धंस गया, जिसके चलते दोनों मिट्टी में दब गए।

सूचना के बाद रतलाम से राहत बचाव दल भेजा गया है। एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि, मिली जानकारी के अनुसार, गांव के सरंपच तेजू पति दशरथ गुर्जर के खेत पर कच्चे कुएं का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान दो मजदूरों के ऊपर अचानक से कुआं धसक गया। इससे पहले की कुएं में काम कर रहे अन्य मजदूर कुछ समझ पाते कुआं लगातार धंसता चला गया, जिसकी चपेट में 50 वर्षीय विक्रम सिंह और 35 वर्षीय अमर सिंह आ गए। पहले तो ग्रामीणों ने अपने स्तर पर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन उन्हें जल्दी सफलता नहीं मिल रही थी। हालांकि, सूचना पर रतलाम से राहत एवं बचाव दल की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।

रात दो बजे तक निकाले जा सके दोनों शव

बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त कुएं में कुल पांच मदजूर काम कर रहे थे। अन्य कुछ मजदूर बाहर भी थे। लेकिन, जैसे ही कुआं धंसना शुरु हुआ, पांच में से तीन तो समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो मजदूर दब गए। इधर, क्षेत्र में हुई बारिश से हुई कीचड़ ने भी रेस्क्यू टीम को मौके तक पहुंचने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस व राजस्व विभाग का अमला रेस्क्यू के दौरान मौजूद रहा। हालांकि, घंटों चले रेस्क्यू अभियान के बाद रात करीब 2 बजे मिट्टी में दबे दोनों मजदूरों के शव निकाल लिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले को जांच में ले लिया है।

यह भी पढ़ें- देर रात पुलिस विभाग में फिर तबादले, इस बार कई थाना प्रभारी इधर से उधर, देखें लिस्ट