
रतलाम जिले के 56 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील केंद्रों के रूप में चिन्हित
रतलाम। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल परीक्षा की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है। इसके तहत जिले के 56 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील केंद्रों के रूप में चिन्हित किया गया हैं। शांतिपूर्ण तथा निर्विध्न परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए उक्त परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरूषोत्तम द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार लोक प्रशांति कायम रखने, कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, ध्वनि उत्पन्न करने वाले यंत्रो से रोकथाम के लिए जिला दंडाधिकारी द्वारा जो प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए गए हैं, उनके अनुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रों, वाद्य यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के तय सीमा के भीतर किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, मीटिंग रैली का आयोजन या आगमन नहीं किया जाएगा।
हथियार लेकर घूमना भी प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्रों के आसपास तय परिधि के भीतर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के आग्नेय शस्त्रों, फायर आम्र्स एवं घातक अस्त्र-शस्त्र जैसे- बंदूक, पिस्तौल, रिवाल्वर, बल्लम, खंजर, शमशेर, लेकर नहीं चलेगा और ना ही किसी भी प्रकार का घातक हथियार जिनसे जनसाधारण को चोट पहुंचाने के प्रयोग में लाया जा सकने का खतरा हो उसे लेकर सार्वजनिक रूप से नहीं निकलेगा, चाहे वह लाइसेंस धारी ही क्यों नहीं हो। परीक्षा केंद्रों के आसपास तय परिधि के भीतर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति या समूह को अनाधिकृत रूप से प्रवेश वर्जित होगा।
आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
आदेश के उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय अपराध का दोषी होकर विधि के प्रावधानों के तहत अभीयोजित किया जाएगा। जिले के अति संवेदनशीन परीक्षा केंद्रों की सूची भी प्रशासन के द्वारा जारी की गई है। इसके अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धराड़, शासकीय बालक उमा विद्यालय सैलाना, शासकीय कन्या उमा विद्यालय रिंगनोद, शासकीय उमा विद्यालय बिरमावल, रावटी, शिवगढ़, रियावन, नगरा कला, पिपलोदा, धामनोद, बिलपांक, खारवाकला, सरवन, शिवपुर, सुखेड़ा, बड़ावदा, सरसी, असावती, कराडिया, मंडावल, हाटपिपलिया, शासकीय बालक उमा विद्यालय ताल को शामिल किया गया है।
ओर भी है स्कूल
इसी प्रकार शासकीय नवीन कन्या उमा विद्यालय आनंद कॉलोनी, शासकीय कमला नेहरू कन्या उमा विद्यालय जावरा, शासकीय बालक उमा विद्यालय बाजना, शासकीय बहुउद्देशीय उमा विद्यालय रतलाम, शासकीय बालक उमा विद्यालय आलोट, शासकीय एमजी उमा विद्यालय जावरा, शासकीय नित्यानंद उमा विद्यालय धोसवास, शासकीय उमा उत्कृष्ट विद्यालय नंबर 2 रतलाम, शासकीय कन्या उमा विद्यालय ताल, शासकीय कन्या उमा विद्यालय आलोट, शासकीय जवाहर उमा विद्यालय शामिल है।
सभी पर है नजर
शासकीय एलएमवी कन्या उमा विद्यालय रतलाम, शासकीय कन्या उमा विद्यालय बाजना, शासकीय विनोबा विद्यालय, शासकीय अमर शहीद एनएस चंद्रावत उमा विद्यालय कालूखेड़ा, शासकीय कन्या उमा विद्यालय रावटी, शासकीय हाई स्कूल राजापुरा माताजी, शासकीय हाई स्कूल सिमलावदा, शासकीय कन्या उमा विद्यालय सरवन, शासकीय हाई स्कूल कुंदनपुर, शासकीय उमा विद्यालय हाटपिपलिया, शासकीय हाई स्कूल मुंदड़ी, श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक उमा विद्यालय रतलाम है।
निजी स्कूल भी है शामिल
जनता उमा विद्यालय ढोढर, गुजराती समाज उमा विद्यालय रतलाम, मॉडल उमा विद्यालय जावरा, सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय जावरा, सरस्वती विद्या मंदिर उमा विद्यालय काटजू नगर रतलाम, अग्रवाल विद्या मंदिर उमा विद्यालय रतलाम, जैन बालक उमा विद्यालय सांगोद रोड रतलाम, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल आलोट, मॉर्निंग स्टार उमा विद्यालय रतलाम तथा जीनियस पब्लिक उमा विद्यालय इंदिरा कॉलोनी शामिल है।
Published on:
18 Feb 2022 11:23 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
