
#Ratlam मूल संस्था नहीं लौटे तो पड़ जाएंगे वेतन के लाले
रतलाम। दो बत्ती चौपाटी क्षेत्र में दिन में किसी तरह की चाट-पकौड़े की दुकान नहीं लगाने और रात को ही यहां व्यापार करने की सख्ती के बाद अब यहां किराए से दुकाने देकर धंधा करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है।
चौपाटी क्षेत्र में आम जनता के लिए कुर्सियों की व्यवस्था, म्यूजिक सिस्टम लगाकर इसे और आकर्षक बनाने की योजना पर काम चल रहा है। दूसरी तरफ शहर में इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर इससे बढक़र 57 दुकानों का मार्केट तैयार करने की योजना पर महापौर प्रहलाद पटेल ने काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आर्किटेक्ट को बुलाकर इसका प्लान तैयार करने को कहा है।
चौपाटी क्षेत्र को सुंदर बनाएंगे
चौपाटी क्षेत्र में लगने वाली गुमटियों को रात में ही व्यापार करने के लिए लाने और रात में ही वापस ले जाकर दिन में पूरा क्षेत्र खाली रखने की कार्रवाई के बाद अब यहां अवैध रूप से या यहां गुमटी लगाकर किराए से देने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। जो व्यक्ति यहां व्यवसाय कर रहा है वही गुमटी का मालिक होना जरुरी है। किसी दूसरे के नाम से गुमटी होने पर व्यापार करने वालों पर रोक लगाए जाने को लेकर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। दिन में गुमटियां हट जाने से पूरा चौराहा अच्छा हो गया है।
57 दुकानों का मार्केट बनेगा
इंदौर की 56 दुकानें पूरे क्षेत्र में ख्यात है। यहां चाट-पकौड़े और शाम के समय परिवार के साथ समय बीताने वालों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसी तर्ज पर महापौर पटेल 57 दुकानें बनाने के लिए आर्किटेक्ट से योजना तैयार करवा रहे हैं। पटेल के अनुसार इन दुकानों में भी वही चाट-पकौड़े, खान-पान सामग्री की दुकानें रहेंगी। ये दुकानें महंगी नहीं होगी लेकिन जो व्यवसाय करना चाहते हैं उनके लिए ही होंगी। पटेल के अनुसार शुक्रवार को उन्होंने आर्किटेक्ट को बुलाकर इस पर पूरा प्लान बनाने के लिए चर्चा की है।
दोनों स्थानों को अच्छा विकसित करेंगे
स्टेडियम के पीछे जो तिकोना हिस्सा है उसमें 57 दुकानों की योजना पर मंथन कर रहे हैं। आर्किटेक्ट से यहां पूरा प्लान तैयार करवाया जा रहा है। इसी तरह चौपाटी क्षेत्र में जो स्थान खाली कराया गया है वहां पूरा आकर्षक बनाने पर भी काम चल रहा है। इन दोनों ही क्षेत्रों को बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया जाएगा।
प्रहलाद पटेल, महापौर, रतलाम
Published on:
10 Dec 2022 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
